हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं शर्मिन सहगल को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि हीरामंडी के लिए उन्होंने मीना कुमारी की फिल्म पाकीजा देखी और उससे हाव-भाव सीखे। शर्मिन को खुद की तुलना लीजेंड्री एक्ट्रेस मीना कुमारी से करते देख उनके बेटे ताजदार अमरोही भड़के हुए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि न मीना कुमारी दोबारा पैदा हो सकती हैं न पाकीजा बनाने वाले उनके पिता कमाल अमरोही। ये तुलना गलत है। हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में ताजदार अमरोही ने मीना कुमारी और शर्मिन सहगल की तुलना पर कहा है, ‘हीरामंडी और पाकीजा में जमीन आसमान का फर्क है। दोनों को कम्पेयर मत करिए। कोई भी पाकीजा दोबारा नहीं बना सकता। न मीना कुमारी दोबारा जिंदा हो सकती हैं, न ही कमाल अमरोही।’ संजय लीला भंसाली मेरे पिता की नकल उतारने की कोशिश करते हैं- ताजदार इसी इंटरव्यू में ताजदार अमरोही से पूछा गया था कि क्या उन्हें हीरामंडी और पाकीजा में कोई समानता दिखती है। इसके जवाब में उन्होंने कहा है, ‘मैं इसके बारे में बोलना नहीं चाहता, क्योंकि संजय लीला भंसाली मेरे पिता कमाल अमरोही के बड़े प्रशंसक रहे हैं। भंसाली हर फिल्म में मेरे पिता की नकल उतारते हुए वैसे ही शॉट लेने की कोशिश करते हैं। 15 साल पहले संजय लीला भंसाली कमालिस्तान स्टूडियो आए थे। तब उन्होंने उस जमीन को छुआ था, जहां मेरे पिता बैठा करते थे।’ शर्मिन ने कहा था, मीना कुमारी इस रोल के लिए प्रेरणा हैं हीरामंडी सीरीज रिलीज होने के बाद शर्मिन सहगल ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने रोल की तैयारी करने के लिए 16-17 बार मीना कुमारी की पाकीजा देखी है। उन्होंने मीना कुमारी से प्रेरणा लेकर आलमजेब का रोल किया है। बताते चलें की सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। सीरीज में शर्मिन ने आलमजेब का किरदार निभाया है, हालांकि एक्सप्रेशनलेस होने पर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ शर्मिन के कुछ इंटरव्यूज के क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो अपने को-स्टार्स से बुरा बर्ताव करती नजर आ रही हैं। सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शेखर सुमन, ऋचा चड्ढा, ताहा शाह, संजीदा शेख अहम किरदारों में हैं। जल्द ही सीरीज का दूसरा पार्ट आने वाला है, जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है।