90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वजह उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है। सुनने में आया है कि एक्ट्रेस अपने पति मोहसिन अख्तर से तलाक लेने जा रही हैं। उर्मिला और मोहसिन ने 3 मार्च 2016 में निकाह किया था। अब शादी के 8 साल बाद दोनों के तलाक होने की खबर है। आपसी सहमति से नहीं हो रहा तलाक
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस ने मोहसिन से तलाक की अर्जी दे दी है। दोनों के अलग होने की वजह तो सामने नहीं आई पर सूत्रों के मुताबिक, यह तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है। सूत्रों ने यह भी बताया कि उर्मिला और मोहसिन पिछले काफी वक्त से साथ नहीं रह रहे हैं। इस खबर पर अब तक कपल की तरफ से भी कोई ऑफिशियल रिएक्शन सामने नहीं आया है। बॉलीवुड में कमबैक करना चाहती हैं उर्मिला
चर्चा है कि इस तलाक की वजह उर्मिला का कमबैक भी हो सकता है। एक्ट्रेस अपने काम पर फोकस करके फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं। एक साल से पति के साथ कोई पोस्ट शेयर नहीं किया
हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के बाद भी उर्मिला के अकाउंट पर पति मोहसिन के साथ कोई फोटो नजर नहीं आ रही। एक्ट्रेस ने पिछले साल 29 जून को पति के साथ आखिरी फोटो अपलोड किया था। मनीष मल्होत्रा ने करवाई थी दोनों की मुलाकात
मोहसिन अख्तर मीर से उर्मिला ने साल 2016 में शादी की थी। दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है। दोनों की मुलाकात डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की वजह से हुई थी। मनीष दोनों के कॉमन फ्रेंड हैं। मोहसिन असल में कश्मीर से आए बिजनेसमैन और मॉडल हैं। वो ‘इट्स अ मैन्स वर्ल्ड’, ‘लक बाय चांस’ और ‘बीए पास’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वो मनीष मल्होत्रा के लेबल से भी जुड़े हैं। वर्कफ्रंट पर उर्मिला आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में नजर आई थीं।