अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लाने वाले और फूलन देवी की हत्या के आरोपी शेर सिंह राणा की बायोपिक पर अब फायनली रणदीप हुड्डा ऑन बोर्ड आए हैं। उनसे जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, इस फिल्म को बरसों से बनाने की तैयारियां चल रहीं हैं। छह साल पहले इसे अजय देवगन को पिच किया गया था। फिर दो साल पहले विद्युत जामवाल और विनोद भानुशाली ने इसे बनाने की आधिकारिक घोषणा की। अब ट्रेड के हवाले से खबरें आ रहीं कि इस प्रोजेक्ट पर अब रणदीप हुड्डा आ गए हैं। ट्रेड सूत्रों ने बताया, ‘शेर सिंह राणा की जीवनी में काफी सिनेमाई मसाले हैं। उन्होंने तिहाड़ जेल तोड़ा था। फेक पासपोर्ट पर अफगानिस्तान गए। वहां से पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां भी लाए। फूलन देवी की हत्या का आरोप भी उन पर रहा। ऐसे में उनकी जीवनी पर कई सितारों ने फिल्म बनाने में दिलचस्पी दिखाई। लेकिन शेर सिंह राणा के राइट्स को लेकर कानूनी पेंच लगातार बने रहे। जिसकी वजह से अजय देवगन और विद्युत जामवाल के साथ फिल्म नहीं बन पाई। हालांकि, अब राइट्स के मसले सुलझा लिए गए हैं। ट्रेड सूत्रों के मुताबिक, ‘ शेर सिंह राणा के दोस्त विशाल त्यागी राइट्स के सभी स्टेकहोल्डर्स को एक साथ प्लेटफॉर्म पर ले आए हैं। वह खुद भी इसे प्रोड्युस करेंगे। रणदीप हुड्डा भी बतौर प्रोड्युसर इस फिल्म से जुड़ रहे हैं। बहुत जल्द स्टूडियो पार्टनर के साथ इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इस फिल्म पर एक्टर्स और प्रोड्युसर्स बदलते रहें हैं। हालांकि डायरेक्टर में ज्यादा बदलाव नहीं हुए। ट्रेड जानकारों के मुताबिक, ‘अजय देवगन के समय इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट करने वाली थीं। वहीं, विद्युत जामवाल को लेकर इस फिल्म को ‘टॉयलेट:एक प्रेम कथा’ के डायरेक्टर श्री नारायण सिंह डायरेक्ट करने वाले थे। अब रणदीप हुड्डा के फायनली बोर्ड पर आने के बाद भी श्रीनारायण सिंह ही फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। ट्रेड जानकारों के मुताबिक, ‘शेर सिंह राणा के दोस्त विशाल त्यागी ने फिल्म के राइट्स को कई लोगों से लेकर एक जगह इकट्ठा किया। जिसमें उनके ढाई करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। अजय देवगन के करीबी और उनके प्रोडक्शन को हेड करने वाले कुमार मंगत पाठक के साथ विवाद बना रहा। ऐसे में अजय देवगन के साथ फिल्म नहीं बनी। आलम यह रहा कि विशाल त्यागी ने शैतान की शूट के समय भी अजय देवगन से मुलाकात की, मगर दोनों इस प्रोजेक्ट के लिए साथ नहीं आ सके। अब मगर विशाल त्यागी रणदीप हुड्डा के साथ इस फिल्म को अनाउंस कर रहें हैं। इस बारे में कुमार मंगत पाठक की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी। वह लंदन और स्कॉटलैंड में इन दिनों ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूट में बिजी हैं। इधर विशाल त्यागी की ओर से कहा गया कि बहुत जल्द रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म की अनाउंसमेंट की जाएगी।