मुंबई पुलिस ने सीरीज ‘शोस्टॉपर’ के निर्माता मनीष हरिशंकर द्वारा एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी पर लगाए गए आरोपों की जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने पाया है कि ये आरोप झूठे थे। मनीष के झूठे आरोपों का हुआ खुलासा दिगांगना की टीम ने इस मामले पर एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया, ‘हम दिगांगना की ओर से यह साफ करना चाहते हैं कि मनीष हरिशंकर की शिकायत पूरी तरह से झूठी साबित हुई है। पुलिस ने इस मामले को बंद कर दिया है। RTI रिपोर्ट भी मीडिया को दी गई है, जो मामले की सच्चाई को दिखाती है। हमने जांच के दौरान कोई बयान नहीं दिया क्योंकि हम पुलिस के फैसले का इंतजार कर रहे थे। अब यह साफ हो गया है कि दिगांगना पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद थे। हम मुंबई पुलिस का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने सही जांच की और सच सामने लाया। दिगांगना की छवि हमेशा साफ-सुथरी रही है और आगे भी रहेगी।’ मनीष के दावे झूठे, डील असली निकली दो महीने पहले, मनीष हरिशंकर ने दिगांगना के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि दिगांगना ने अक्षय कुमार को शो का प्रेजेंटर बनाने की जो डील की, वह झूठी थी। पुलिस ने जांच की और पाया कि डील असली थी। मनीष को इसके बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस ने मनीष के आरोपों को झूठा करार दिया। दिगांगना ने मनीष के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया मनीष की झूठी शिकायत के बाद, दिगांगना ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। एक्ट्रेस ने कई आरोपों के तहत शिकायत की, जिसमें झूठे बयान फैलाने, उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने और पैसे न देने के आरोप शामिल हैं। ‘बिग बॉस’ की पूर्व कंटेस्टेंट रही हैं दिगांगना सूर्यवंशी टीवी शो ‘एक वीर की अरदास वीरा’ से पहचान पाने वाली दिगांगना सूर्यवंशी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने ‘शकुंतला’, ‘कृष्णा अर्जुन’ जैसे शोज में भी काम किया है। दिगांगना ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने बताया था कि उनके पेरेंट्स हर साल उनके बर्थडे पर उन्हें दूध से नहलाते हैं। टीवी शोज के अलावा, दिगांगना ने ‘फ्रायडे’, ‘जलेबी’, ‘हिप्पी’, और ‘सीटीमार’ जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग किया है।