राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘श्रीकांत’ को दर्शकों और समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं। इस फिल्म में जहां राजकुमार राव के एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही हैं तो वहीं फिल्म में श्रीकांत के दोस्त रवि की भूमिका में शरद केलकर के भी काम की खूब तारीफ हुई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शरद केलकर ने ‘श्रीकांत’ के लिए मात्र 101रुपए फीस ली है। हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, निधि परमार और डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने फिल्म में श्रीकांत की भूमिका निभाने वाले एक्टर राजकुमार राव और शरद केलकर के बारे में बात की। भूषण कुमार ने कहा- मैंने लाइफ में ऐसा पहली बार किसी एक्टर को देखा जो पूरी तरह से खुद को किरदार में ढाल लिया हो। शूटिंग के दौरान राजकुमार पूरी तरह से श्रीकांत ही दिखे। उनके परिवार के लोग भी अगर उनसे मिलने आते थे तो भी वो उसी किरदार में मिलते थे। फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने ऊपर राजकुमार राव को हावी नहीं होने दिया। तुषार हीरानंदानी ने कहा- राजकुमार राव के अलावा शरद केलकर ने हमारे लिए जो किया, शायद ही कोई एक्टर करेगा। उन्होंने 101 रुपए में फिल्म साइन की। फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें बहुत पसंद आई और वे इस फिल्म का हिस्सा बनना चाह रहे थे। भूषण जी ने भी शरद को फोन किया था। इस फिल्म को लेकर वे बहुत ही उत्साहित थे। भले ही उन्होंने कम पैसे में फिल्म में काम किया, लेकिन सेट पर उनका बर्ताव बिल्कुल ऐसा नहीं था कि कम पैसे में फिल्म में काम किया है। फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई प्रॉब्लम भी क्रिएट नहीं किया। फिल्म ‘श्रीकांत’ में शरद केलकर ने श्रीकांत के दोस्त रवि मंथा की भूमिका निभाई है। रियल लाइफ में भी श्रीकांत के दोस्त रवि मंथा ने फिल्म के निर्माण में तुषार हीरानंदानी की काफी मदद की। रवि मंथा की ही वजह से तुषार की मुलाकात श्रीकांत बोल्ला से हुई थी और उन्होंने अपनी बायोपिक पर फिल्म बनाने की स्वीकृत दी थी।