बिग बॉस 6, जय हो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सना खान ने 2020 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बाय-बाय कह दिया था। वह अध्यात्म की राह पर चल पड़ी थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि अब अल्लाह के बताए रास्ते पर चलकर मानवता की सेवा करेंगी। इसके बाद सना ने सूरत के मौलवी अनस सैयद से शादी कर ली थी। अब सना ने एक इंटरव्यू में अपनी चैलेंजिंग जर्नी के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पिछली ग्लैमरस लाइफ की वजह से गिल्ट महसूस होता है। सना ने कहा, मैं बहुत घरेलू लड़की थी, सलवार कमीज पहनती थी, मेरे बालों में तेल लगा होता था जब मैं कॉलेज जाती थी। मैं पता नहीं कैसे शॉर्ट स्कर्ट और बैकलेस पहनने वाली स्टेज पर पहुंच गई। जब मैं पीछे मुड़कर अपनी लाइफ देखती हूं तो रो पड़ती हूं। मुझे अपनी गलतियों का एहसास होता है। ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ने के बाद मुझे अपनी पिछली लाइफ को लेकर बेहद गिल्ट महसूस होता है। लाइफ में आए बदलाव के बाद अब मैं बेहद एक्सप्रेसिव हो गई हूं। पहले मैं कंट्रोल करती थी लेकिन अब मुझे खूब रोने का मन करता है। हर कोई मुझसे कहता है कि तुम रोती क्यों रहती हो लेकिन मैं क्या करूं। सना ने कहा था-ग्लैमर ने अंधा कर दिया था इससे पहले भी एक इंटरव्यू में सना ने शोबिज छोड़ने के अपने फैसले के बारे में भी सना ने बात की थी। उन्होंने कहा कि ग्लैमर और प्रसिद्धि ने उन्हें अंधा कर दिया था और वे पहले यह महसूस नहीं कर सकीं कि यह उनके लिए गलत पेशा था। सना ने कहा था- बहुत से लोगों ने पूछा कि मुझे यह महसूस करने में इतना समय क्यों लगा कि मैं गलत पेशे में थी। बहुत चीजें आपको तुरंत ही रियलाइज नहीं होती हैं। आपको इतना ग्लैमर और नाम मिल जाता है, या तो आपको कुछ दिखाई नहीं देता है या फैसला नहीं ले पाते हैं। मेरे केस में यह रोजी का सवाल था; मैं अपने परिवार में कमाने वाली अकेली थी। लॉकडाउन ने मुझे यह महसूस करने में मदद की कि मुझे यह कदम उठाना होगा। मैं जो काम कर रही थी, वह मेरा था ही नहीं। मैं इसके लिए आभारी हूं कि इंडस्ट्री ने मुझे क्या दिया है, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं वहां के लिए नहीं थी।