फॉर्च्यून इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान टॉप पर हैं। शाहरुख ने वित्तीय वर्ष 2024 में 92 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया। किंग खान के बाद इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय हैं। उन्होंने 80 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया। इस लिस्ट के टॉप-5 में अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल हैं। हालांकि आमिर खान इस लिस्ट में करीना कपूर और कपिल शर्मा से भी पीछे है। 2022-23 में शाहरुख खान की नेटवर्थ में हुआ 1300 करोड़ का इजाफा 2023 में शाहरुख खान की नेटवर्थ में 1300 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। फोर्ब्स के मुताबिक, साल 2022 में शाहरुख की नेटवर्थ 5116 करोड़ रुपए थी, जिसमें जवान और पठान की कामयाबी के बाद 8 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 1050 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने यश राज प्रोडक्शन के साथ फिल्म पठान को 60 पर्सेंट प्रॉफिट शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था। इसके अलावा फिल्म के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी। कमाई के मामले में जैकी चैन और टॉम क्रूज से भी आगे हैं शाहरुख खान फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने जवान को भी 60 पर्सेंट प्रॉफिट शेयरिंग और 100 करोड़ फीस के साथ साइन किया था। फिल्म जवान को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट ने ही प्रोड्यूस किया था। ऐसे में ओटीटी और चैनल राइट्स का सीधा मुनाफा भी उन्हें ही मिला था। इसी के साथ उनकी नेटवर्थ 1300 करोड़ बढ़ चुकी है। अब उनकी नेटवर्थ 6411 करोड़ रुपए हो चुकी है, जिसके साथ शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर बन चुके हैं। कमाई के मामले में शाहरुख खान ने जैकी चैन और टॉम क्रूज को भी पीछे कर दिया है। करीना कपूर बनीं सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वालीं फीमेल सेलेब एक्ट्रेस करीना कपूर भारत की सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली फीमेल सेलेब हैं। एक्ट्रेस ने वित्तीय वर्ष 2024 में 20 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। इस लिस्ट में वो शाहिद कपूर और साउथ स्टार मोहनलाल से भी ऊपर हैं, जिन्होंने 18 करोड़ टैक्स चुकाया। वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा 26 करोड़ रुपए टैक्स भरकर इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। अक्षय कुमार टॉप-20 में भी नहीं, बीते साल चुकाया था 25 करोड़ टैक्स इस लिस्ट में अक्षय कुमार का टॉप-20 में भी नामोंनिशान नहीं है, जबकि बीते साल यानी वित्त वर्ष 2023 में उन्होंने 25 करोड़ रुपए टैक्स चुकाया था। 2023 में वो सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब भी थे। इसके लिए उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंस से सम्मान पत्र दिया गया था। हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में बॉलीवुड के 5 सेलेब्स:7300 करोड़ नेटवर्थ के साथ शाहरुख टॉप पर, जूही सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में बॉलीवुड से शाहरुख खान और जूही चावला समेत 5 सेलेब्स के नाम शामिल हैं। लिस्ट में 7 हजार 300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ शाहरुख खान टॉप पर हैं। उन्होंने इसी साल इस लिस्ट में डेब्यू किया है। वहीं इसमें दूसरे नंबर पर 4 हजार 600 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ जूही चावला का नाम है। पूरी खबर पढ़ें…