सलमान खान की ब्लॉकबस्तर फिल्म ‘हम आप के हैं कौन’ में हिमानी शिवपुरी ने डॉ. रजिया का किरदार निभाया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिमानी ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उनके साथ शरारत किया और उन्होंने एक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था। हिमानी शिवपुरी ने फिल्म ‘हम आप के हैं कौन’ में सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने कहा- सलमान के साथ मेरा सीन था, जिसमें वो मुझे चाची जान कहते हैं। सूरज बड़जात्या ने हमें सीन समझा दिया था कि कैसे करने हैं। लेकिन सीन फिल्माते समय अचानक सलमान कहते हैं, ‘चाची जान’ और वह मुझे उठा लेते हैं। मैं हैरान रह गई और उन्हें एक थप्पड़ जड़ दिया। सेट पर सभी हैरान कि यह क्या हो गया? सूरज जी भी हैरान रह गए। लेकिन उन्होंने कहा कि यह अच्छा लग रहा है। इसे फिल्म में रखेंगे। अगली बार जब सलमान ने मुझे दूसरे सीन में अचानक उठाया तो मैं तैयार थी। हिमानी ने कहा, ‘सलमान बहुत शरारती हैं। उनके साथ काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा। राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों की शूटिंग में सिर्फ शाकाहारी खाना ही रहता है। सलमान खान अपने घर से पूरी कास्ट और क्रू के लिए बिरयानी लेकर आते थे।’ ‘हम आपके हैं कौन’ के अलावा हिमानी ने सलमान के साथ ‘हम साथ साथ हैं’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘जब प्यार किसी से होता है’ जैसी कई फिल्मों में कर चुकी हैं। वहीं, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं। एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार नजर आएगी। इस फिल्म में सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर आएगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।