ऑल इंडिया बिश्नोई सोसाइटी के प्रेसिडेंट देवेंद्र बुडिया ने सलमान खान को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर काले हिरण मामले में एक्टर खुद माफी मांग लेंगे, तो बिश्नोई समाज उन्हें माफ करने के बारे में विचार करेगा। दरअसल, कुछ दिन पहले फायरिंग मामले में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने उनका सपोर्ट किया था। उनका कहना था कि सलमान से काले हिरण मामले गलती जब हुई थी तब वे नासमझ थे। ऐसे में बिश्नोई समाज को सलमान को माफ कर देना चाहिए और उन पर ऐसे हमले नहीं करने चाहिए। सलमान की तरफ से उन्होंने बिश्वोई समाज से माफी भी मांगी थी। अब उनके इस माफीनामा पर देवेंद्र बुडिया का बयान सामने आया है। क्या बोले देवेंद्र बुडिया? देवेंद्र बुडिया ने सोमी को जवाब देते हुए कहा कि अगर सलमान खान खुद माफी मांगते हैं तो बिश्नोई समाज माफी पर विचार करेगा। उन्होंने आगे कहा, ‘सलमान को बिश्नोई समाज के आगे प्रस्ताव रखना चाहिए कि वो माफी मांगना चाहते हैं। उन्हें मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए। उन्हें शपथ लेना चाहिए कि वो भविष्य में कभी भी ऐसी गलती नहीं करेंगे। हमेशा पशु-पक्षियों और जानवरों के संरक्षण के लिए काम करेंगे। अगर वो ऐसा करते हैं, तो बिश्नोई समाज उन्हें माफ करने का फैसला करेगा। 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग मुंबई के बांद्रा वेस्ट में रविवार (14 अप्रैल) की सुबह सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी। इस केस में पुलिस को फायरिंग करने और करवाने वाले को लेकर पुख्ता जानकारी मिल चुकी है। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेन्स गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है। 1998 में हुई काले हिरण के शिकार की घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, जिसका हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी। अगले साल ईद पर रिलीज होगी सलमान की ‘सिकंदर’ सलमान खान ने हाल ही में ईद के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले ‘गजनी’, ‘हॉलीडे’ और ‘अकीरा’ जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर होंगे। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ समेत कई हिट फिल्में दे चुके हैं।