मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर मोहनलाल ने एसोशिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के रिजाइन करने के बाद इस कमेटी के सभी मेंबर्स ने जॉइंट रेजिग्नेशन दे दिया है, जिसके बाद अब यह कमेटी ही भंग हो गई है। सभी ने यह फैसला हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया है। AMMA के इन दो मेंबर्स पर लगे आराेप
कुछ दिन पहले ही AMMA के महासचिव और वेटरन मलयालम एक्टर सिद्दीकी पर एक मलयाली एक्ट्रेस ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके बाद सिद्दीकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर… वहीं AMMA के जॉइंट सेक्रेटरी बाबूराज पर भी एक जूनियर आर्टिस्ट ने सेक्शुअल एब्यूज के आरोप लगाए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर… AMMA के सदस्यों पर इस तरह के आरोप लगने के बाद भी मोहनलाल अब तक चुप थे। ऐसे में कई जाने-माने एक्टर्स ने उनकी आलोचना भी की थी। पृथ्वीराज सुकुमारन ने की थी AMMA की आलोचना
‘सालार’ फेम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जो अपराध साबित होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पृथ्वीराज ने पीड़ितों की शिकायतों को ठीक से न संभालने के लिए एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) की आलोचना की थी। साथ ही निर्देशक तुलसीदास के खिलाफ श्रीदेविका की शिकायत पर संगठन की तरफ से कोई एक्शन न लेने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘AMMA की ओर से इसमें सख्ती के साथ दखल देने और कार्रवाई करने की जरूरत है।’ हम बाेल रहे, वो चुप हैं: रेवती
वहीं वेटरन एक्ट्रेस रेवती ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि ममूटी और मोहनलाल जैसे मलयालम इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स यह सब सुनकर हमारी तरह ही शॉक्ड हैं। फर्क बस इतना है कि हम बोल रहे हैं और वो चुप हैं।’ वहीं एक्टर शम्मी तिलकन ने इस मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा- ‘लगता है मोहनलाल ने रिएक्ट करने की क्षमता खो दी थी।’ इन एक्ट्रेस ने भी सीनियर कलाकारों पर लगाए हैरेसमेंट के आरोप
हाल ही में मलयाली एक्ट्रेस सोनिया मल्हार ने खुलासा किया था कि साल 2013 में फिल्म शूटिंग के दौरान एक एक्टर ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस गीता विजयन और श्रीदेविका ने भी डायरेक्टर तुलसीदास पर फिल्म शूटिंग के दौरान सेक्शुअल हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया है। हेमा कमेटी ने हाल ही में सौंपी रिपोर्ट
बताते चलें कि बीते कई सालों से रीजनल सिनेमा से जुड़ी ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें महिला कलाकारों ने खुलासे किए हैं कि फिल्मों में काम देने के बदले कई बड़े फिल्म मेकर्स ने उनसे आपत्तिजनक मांग की हैं। वहीं कुछ महिला कलाकारों ने बताया है कि शूटिंग के दौरान उनके साथ यौन शोषण किया गया है। बढ़ते मामले देखते हुए 2019 में रिटायर्ड न्यायमूर्ति हेमा की अध्यक्षता में एक 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, जो ऐसे मामले पर बारीकी से नजर रख रही थी। कमेटी का गठन होने के करीब 4 साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई है। रिपोर्ट आते ही कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए शोषण का खुलासा कर रही हैं। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… मलयालम एक्ट्रेसेस से यौन शोषण के आरोप, SIT बनी:हेमा कमीशन की रिपोर्ट में दावा- हीरो करते हैं मनमानी, रोल के बदले फेवर मांगते हैं मेकर्स केरल सरकार ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए एक सीनियर पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) बनाने का फैसला किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…