मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का एक और गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह जानकारी शेयर की गई है। यह गाना 30 अगस्त को रिलीज होगा। सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह जानकारी वायरल होने के बाद मूसेवाला के फैंस में खुशी की लहर है। मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस गाने का पोस्टर पोस्ट किया गया है। जिससे साफ है कि इस गाने का नाम अटैच है। जो 30 अगस्त को रिलीज होगा। इस गाने को स्टील बैंगलेज और फरैडो के सहयोग से पूरा किया गया है। सिद्धू मूसेवाला का यह इस साल का तीसरा गाना है जो रिलीज होने जा रहा है। ये गीत सिद्धू मूसेवाला के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज होगा या स्टील बैंगलेज के चैनल पर, इसकी जानकारी अभी सिद्धू मूसेवाला टीम की तरफ से साझा नहीं की गई है। दो गाने पहले ही हो चुके रिलीज अगले हफ्ते रिलीज होने वाला गाना अटैच इस साल सिद्धू मूसेवाला का तीसरा गाना होगा। इस साल की शुरुआत में सिद्धू मूसेवाला का पहला गाना सनी मेल्टन के साथ रिलीज हुआ था। इस गाने का नाम 4:10 था। जबकि जून के महीने में ब्रिटिश सिंगर और रैपर स्टेफलॉन डॉन के साथ दूसरा गाना रिलीज हुआ था। जिसका नाम डिलेमा था। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पहले ही दावा कर चुके हैं कि सिद्धू मूसेवाला के इतने गाने तैयार हैं कि उन्हें अगले 10 सालों तक रिलीज किया जा सकता है। बीते साल ये गीत हुए थे मूसेवाला के चैनल पर रिलीज इस साल मूसवाला के यूट्यूब चैनल पर अभी तक कोई गाना रिलीज नहीं हुआ है। वहीं, वॉच-आउट पिछले साल नवंबर में दिवाली पर रिलीज हुआ था, जिसे मूसवाला के अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। मई 2022 में मूसवाला की हत्या के बाद रिलीज होने वाला यह पांचवां गाना था। इस गाने से पहले 8 जुलाई 2023 को चोरनी गाना रिलीज हुआ था। मूसवाला का गाना मोरनी रिलीज होने से पहले ही चोरी हो गया था, लेकिन इसके बावजूद फैन्स ने इस गाने को खास माना और खूब सुना। SYL गाने को भारत में किया गया बैन सिद्धू मूसवाला की हत्या के बाद अब तक कुल 5 गाने रिलीज हो चुके हैं। एसवाईएल गाना 23 जून 2022 को रिलीज हुआ था। जिसमें मूसवाला ने पंजाब में पानी के मुद्दे को उठाया था। इस गाने को 72 घंटे में 2.7 करोड़ व्यूज मिले थे। जिसके बाद इस गाने को भारत में बैन कर दिया गया था। वहीं, दूसरा गाना वॉर था। जिसे पिछले साल 8 नवंबर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर रिलीज किया गया था। यह गाना दरअसल एक ‘युद्ध’ है, जिसे पंजाब के वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया गया था। जबकि तीसरा गाना मेरा नाम 7 अप्रैल 2023 को रिलीज किया गया था। इन गानों के बाद छोरी और वॉच-आउट रिलीज हुए थे।