मलयाली फिल्म इंडस्ट्री से सामने आ रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट और शोषण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में कई एक्ट्रेस ने मलयाली सिनेमा के सीनियर कलाकारों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इसी बीच अब एक्ट्रेस रेवती संपत्त ने सीनियर मलयाली एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ रेप केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने गैर जमानती अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को एक्ट्रेस रेवती संपत्त त्रिवंदर म्यूजियम पुलिस स्टेशन में एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) करेगी, जिसे मलयाली फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामलों की जांच के लिए गठित किया गया है। एक्ट्रेस रेवती संपत्त ने अपनी शिकायत में बताया है कि 8 साल पहले साल 2016 में सिद्दीकी ने उन्हें एक फिल्म के सिलसिले में बातचीत करने के लिए मस्कट होटल में बुलाया था, जहां उनका शारीरिक शोषण किया गया था। एक्टर सिद्दीकी का आरोप- बदनाम करने की साजिश हुई है बताते चलें कि लिखित शिकायत दर्ज करवाने से कुछ समय पहले ही रेवती संपत्त ने सिद्दीकी पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे। रेवती द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद सिद्दीकी ने डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए उन पर संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने शिकायत में कहा था कि वो साल 2016 में रेवती संपत्त से उनके पेरेंट्स की मौजूदगी में मिले थे। बताते चलें कि सीनियर एक्टर सिद्दीकी AMMA (एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स) के जनरल सेक्रेटरी थे। 2019 में मलयाली सिनेमा में महिला कलाकारों के लिए हेमा कमेटी का गठन किया गया था। 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा हैरेसमेंट किए जाने की बात दर्ज है। रिपोर्ट आने के बाद सीनियर एक्टर सिद्दीकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावों को खारिज किया था। हालांकि इसके बाद ही एक्ट्रेस रेवती संपत्त ने उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए, जिसके बाद उन्होंने AMMA के जनरल सेक्रेटरी पद से इस्तीफा दे दिया था।