मलयाली फिल्म इंडस्ट्री लगातार विवादों में है। हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही कई एक्ट्रेसेस बढ़-चढ़कर अपने साथ हुई हैरेसमेंट की घटनाओं पर खुलकर बात कर रही हैं। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए मलयाली एक्टर मुकेश और जयसूर्या समेत कई लोगो पर सेट पर हैरेसमेंट करने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। अब लंबे समय बाद एक्टर जयसूर्या ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। जयसूर्या का कहना है कि इन आरोपों ने उन्हें तोड़कर रख दिया है, हालांकि ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। 31 अगस्त को एक्टर जयसूर्या ने अपना 46वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर सफाई पेश की है। उन्होंने लिखा है, जिन भी लोगों ने मुझे जन्मदिन की बधाई दी और मेरा सपोर्ट किया, उन सभी को शुक्रिया। मैं और मेरा परिवार कुछ पर्सनल वर्क कमिटमेंट के चलते बीते कुछ महीने से अमेरिका में थे। और इस दौरान मुझ पर खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट के दो झूठे आरोप लगाए गए। स्वाभाविक तौर पर इससे मैं और मेरा परिवार टूट गए, लेकिन उन्होंने मुझे सहारा दिया। आगे एक्टर ने लिखा है, मैं कानूनी तौर पर ही कदम आगे बढ़ाऊंगा। इस केस पर मेरी लीगल टीम काम कर रही है। जिन लोगों में विवेक की कमी होती है, उनके लिए झूठे आरोप लगाना बेहद आसान होता है। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि कोई यह समझे कि उत्पीड़न के झूठे आरोप का सामना करना उत्पीड़न जितना ही दर्दनाक होता है। झूठ हमेशा, सच से ज्यादा फैलता है। मैं उम्मीद करता हूं कि सच्चाई की जीत हो। जल्द भारत लौटेंगे जयसूर्या एक्टर जयसूर्या ने अपनी पोस्ट में बताया है कि वो जल्द ही अमेरिका से अपना काम खत्म कर भारत लौटेंगे। उन्होंने लिखा है, खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए हर मुमकिन कोशिश जारी रहेगी। मुझे कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। इस जन्मदिन को कष्ठदायक बनाने वालों को भी धन्यवाद। एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने दर्ज करवाई शिकायत बताते चलें कि कुछ समय पहले ही मलयाली एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने मलयाली एक्टर मुकेश,जयसूर्या समेत 7 लोगों के खिलाफ BNS की धारा 354 के तहत मामला दर्ज करवाया है। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने फेसबुक पोस्ट के जरिए उन पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। केस दर्ज होने के बाद एक्टर मुकेश ने भी सफाई में कहा था कि उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था, जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।