श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के डेटिंग की खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्हें कई बार एक साथ लंच और डिनर करते भी देखा गया है। हालांकि, दोनों ने इस पर कोई बात नहीं की है। पलक बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की है, लेकिन कल का किसको पता: श्वेता तिवारी गल्लता इंडिया को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने पलक के डेटिंग की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘पलक बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की है, लेकिन कल का किसको पता है। पता नहीं कोई एक कमेंट, कोई एक आर्टिकल या कोई भी ऐसी चीज कभी तो उस हिट कर सकती है, जो उसका कॉन्फिडेंस हिला सकता है। बस, मुझे वही डर है कि ऐसा कभी ना हो। वो अभी बच्ची है। लोग बिना कुछ सोचे समझ कुछ भी लिख देते हैं…हर सेकेंड में एक लड़के के साथ उसका नाम जोड़ दिया जाता है। उसका अफेयर रहता है। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि मेरी बेटी कब तक बर्दाश्त करेगी?’ पलक इन खबरों पर हंसी उड़ाती है श्वेता की मानें तो पलक इन खबरों पर हंसी उड़ाती है, लेकिन कभी-कभी ये बातें उसे परेशान भी करती हैं। श्वेता ने यह भी कहा कि पलक की पतली बॉडी को लेकर लोग जो बातें कहते हैं, उन पर अब उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, ‘पहले उसे फर्क पड़ता था, लेकिन अब उसे पता है कि ऐसे कई लोग हैं जो उसकी तरह दिखना चाहते हैं। वह जानती है कि उसने ये सब अपनी मेहनत से पाया है।’ बता दें कि पलक, श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। श्वेता और राजा का 2007 में तलाक हो गया था। बाद में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, जिनसे उनका बेटा रेयांश है। अब श्वेता अपने दोनों बच्चों की देखभाल अकेले कर रही हैं। श्वेता फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी प्रोफेशनल फ्रंट पर, श्वेता जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी, जिसमें वह एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का रोल निभाती दिखेंगी। इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, और अर्जुन कपूर भी हैं। इसके बाद वह करण जौहर के साथ एक वेब सीरीज में भी नजर आएंगी।