अमेरिकी कंपनी ब्लू ऑरिजिन दो साल बाद स्पेस यात्रा के लिए रविवार (19 मई) को शाम 7 बजे उड़ान भरेगी। इससे पहले 2021 में अमेजन के मालिक जेफ बेजोस स्पेस यात्रा पर गए थे। इस बार ब्लू ऑरिजिन ने स्पेस ले जाने के लिए 6 लोगों को चुना हैं, जिसमें एक 90 साल 8 महीने के बुजुर्ग एड ड्वाइट शामिल हैं। एड ड्वाइट अमेरिकी वायुसेना में काम कर चुके हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ड्वाइट को 1960 में अपने अंतरिक्ष प्रोग्राम से अलग कर दिया था। अगर ये यात्रा सफल रहती है तो वे स्पेस जाने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स होंगे। हालांकि, इससे पहले 13 अक्टूबर 2021 में अभिनेता विलियम शैटनर ने ब्लू ओरिजिन के साथ अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी पर वे उस वक्त 90 साल के थे। ब्लू ऑरिजिन के इस मिशन को मिशन NS-25 नाम दिया गया है। ये ब्लू ऑरिजिन की सातवीं उड़ान है, जिसमें किसी व्यक्ति को अंतरिक्ष की यात्रा कराई जाएगी। जेफ बेजोस का सपना है कि स्पेस टूरिज्म को बढ़ाया जाए और लोग स्पेस की यात्रा कर सके। पहले फेल हो चुका है मिशन
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, मिशन NS-25 में फ्रांस के बिजनेसमैन सिल्वेन चिरोन भी जाने वाले हैं। सिल्वेन ने बताया कि वे इंसानी दुनिया छोड़ कर आसमान की सुंदरता को देखने जा रहे हैं। इससे पहले ब्लू ऑरिजिन ने न्यू शेपर्ड रॉकेट पर 31 लोगों को स्पेस की सैर कराई है। इस रॉकेट का नाम पहले अंतरिक्ष में जाने वाले अमेरिकी यात्री एलन शेपर्ड के नाम पर रखा गया था। पहले ब्लू ऑरिजिन का स्पेस मिशन 12 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया था पर कुछ सेकंड बाद रॉकेट में आग लग गई थी। फिर दिसंबर 2023 में इसे फिर से टेस्ट किया गया। इसके बाद ये आज शाम अमेरिका के टेक्सास शहर से स्पेस के लिए भेज दिया जाएगा। जब स्पेस गए दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस
ब्लू ऑरिजिन से लोगों को स्पेस का टूर कराने वाले अरबपति और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस 20 जुलाई 2021 में खुद स्पेस ट्रैवल करके आए थे। बेजोस के साथ उनके भाई मार्क, 18 साल के डच टीनेजर ओलिवर डेमेन और 82 साल की वैली फैंक शामिल थीं। ये लोग 10 से 12 मिनट तक स्पेस में रहे थे। इस उड़ान के बाद उन्होंने स्पेस टूरिज्म की शुरूआत की थी। आज लॉन्च होने वाली ब्लू ओरिजिन की उड़ान स्पेस में जॉयराइड के फ्यूचर मार्केट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ये लॉन्च ऐसे वक्त हो रहा है जब बोइंग का स्टारलाइनर मिशन हाल ही में 3 बार टल चुका है। हालांकि, उसका मकसद आम लोगों को नहीं बल्कि अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन ले जाना है। आम लोगों ने पहले भी पैसे देकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक की ऑर्बिटल फ्लाइट्स की सवारी की है। पर यह ट्रैवल सोयूज रॉकेट्स और कैप्सूल्स थे, जिसे रशियन स्पेस एजेंसी ने ऑपरेट करती थी। इसके अलावा ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैन्सन के वर्जिन स्पेस शिप (VSS) यूनिटी स्पेसप्लेन की फ्लाइट सफल रही थी। वे 85 किमी तक गए थे। 2000 में स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की हुई थी शुरुआत
जेफ बेजोस ने स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना वर्ष 2000 में की थी। इसकी फंडिंग के लिए वह अपने अमेजन के शेयर बेचते रहते हैं। ब्लू ओरिजिन के वाशिंगटन स्थित हेडक्वार्टर में 3500 से ज्यादा कंर्मचारी हैं। जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन की एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के साथ तगड़ा कॉम्पिटीशन है।