यूरोपीय देश स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (56) पर बुधवार (15 मई) को 71 साल के हमलावर ने जानलेवा हमला किया। हमलावर ने उन पर पांच गोलियां दागीं, जिसमें से एक गोली उनके पेट में लगी। पीएम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां साढ़े तीन घंटे तक उनकी सर्जरी चली। स्लोवाकिया के डिप्टी पीएम थॉमस तराबा ने बताया कि फिको का ऑपरेशन हो गया है और मुझे उम्मीद है कि वे इस हमले से उबर जाएंगे। फिलहाल उनकी जिंदगी खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद दुनियाभर के नेताओं ने उनकी सलामती की दुआ मांगी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमले की निंदा की है और प्रधानमंत्री के जल्द ठीक होने की कामना की है। एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि स्लोवाकिया में अमेरिकी दूतावास लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मैं यह खबर सुनकर हैरान हूं और इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं। पुतिन ने हमले को भयानक अपराध बताया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे ‘भयानक अपराध’ बताया है। पुतिन ने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहीए। फिको एक साहसी और स्ट्रांग माइंडसेट वाले व्यक्ति हैं और यही उन्हें इस कठिन समय में बचने में मदद करेगा। रूसी नेता उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। स्लोवाकिया में 30 सितंबर 2023 के संसदीय चुनाव में फिको ने जीत हासिल की थी। इसके बाद वे विवादों में रहने लगे थे। पहले उन्होंने यूक्रेन को सैन्य सहायता देने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद वे बार-बार रूस का समर्थन करते हुए दिखे थे। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक पोस्ट में लिखा ‘स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमला भयावह है।’ हम एक अच्छे पड़ोसी होने के नाते इस हमले की निंदा करते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी हमले की कड़ी निंदा की और फिको के लिए एकजुटता व्यक्त की। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने इसे ‘कायरतापूर्ण हमला’ बताया और कहा कि यूरोपीय राजनीति में हिंसा का कोई अस्तित्व नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिको पर कायरतापूर्ण हमले से मुझे गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और स्लोवाकिया के लोगों के साथ हैं। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने हमले को कायरतापूर्ण बताया
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने स्लोवाकिया के लोगों और सरकार को अपनी शुभकामनाएं दीं। यूरोपियन कमीशन के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि ये हमला सबसे घृणित था। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने इसे कायरतापूर्ण हमला करार दिया। नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने भी पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि हिंसा को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है। इस मुश्किल घड़ी में पूरा स्पेन स्लोवाक प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हमले की तस्वीरें देखे… रॉबर्ट फिको पहले भी रह चुके हैं स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री
फिको इससे पहले भी 2006 से 2010 और 2012 से 2018 तक स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। कतर के न्यूज चैनल अल जजीरा के मुताबिक, वे ऐसे प्रधानमंत्रियों में थे, जो अपने कार्यकाल के दौरान यूरोपीय संघ और नाटो के लंबे समय तक सदस्य रहे। इसके साथ ही वे स्लोवाकिया के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं।