फिल्म मेकर हंसल मेहता की अपकमिंग सीरीज स्कैम 2010- द सुब्रत रॉय सागा को लेकर सहारा इंडिया परिवार की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। स्टेटमेंट में कहा गया है कि सुब्रत रॉय के नाम से सीरीज की अनाउंसमेंट करना अपमानजनक और ओछी हरकत है। इसके लिए वे सीरीज बनाने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। स्टेटमेंट में कहा गया कि सुब्रत रॉय का केस अभी कोर्ट में पेंडिंग है, ऐसे में बिना फैसला आए उन्हें नेगेटिव तौर पर कैसे दिखाया जा सकता है? मेकर्स ने एक ऐसे आदमी का रेप्यूटेशन खराब करने की कोशिश है, जो अपना पक्ष रखने के लिए इस दुनिया में नहीं है। बता दें, दो दिन पहले डायरेक्टर हंसल मेहता ने स्कैम सीरीज के तीसरे पार्ट की घोषणा की। मोशन पोस्टर में बताया गया कि इस बार कहानी सुब्रत रॉय के घोटाले की दिखाई जाएगी। इसी को लेकर सहारा इंडिया परिवार ने आपत्ति जताई है। सहारा इंडिया परिवार का पूरा स्टेटमेंट पढ़िए..
‘मेकर्स ने चीप पब्लिसिटी के लिए सुब्रत रॉय के नाम का इस्तेमाल किया गया है। सबको पता है कि अभी सहारा का सेबी के साथ केस चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट भी अभी किसी नतीजे पर नहीं आई है। बिना किसी फैसले के इस पर सीरीज बना देना खुद में कोर्ट की अवमानना है। फ्रीडम ऑफ स्पीच और एक्सप्रेशन के नाम पर किसी की छवि के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। वो भी उस व्यक्ति का जो अपना पक्ष रखने के लिए इस दुनिया में नहीं है। सीरीज में स्कैम वर्ड का इस्तेमाल सहारा के लिए करना एक आपराधिक कृत्य है। सहारा इंडिया परिवार ने किसी के साथ कोई चीट नहीं किया है।’ हंसल मेहता ने सीरीज की अनाउंसमेंट की थी
हंसल मेहता ने 16 मई को स्कैम सीरीज के तीसरे पार्ट की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि इस बार वो सुब्रत रॉय सहारा की स्टोरी लेकर आएंगे। हंसल ने 2020 में स्कैम सीरीज की शुरुआत की थी। पहले पार्ट में उन्होंने हर्षद मेहता की स्टोरी दिखाई वहीं दूसरे पार्ट में स्टोरी स्टाम्प स्कैम के मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी पर बेस्ड थी। सुब्रत रॉय पर 24000 करोड़ का घोटाला करने का केस
सुब्रत रॉय सहारा ने 1978 में 2,000 रुपए से बिजनेस की शुरुआत की थी। देखते ही देखते उन्होंने अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दिया। एक टाइम पर सहारा देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनियों में से एक थी। लोग इस कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करते थे। 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को 24,400 करोड़ रुपए निवेशकों को लौटाने को कहा था। 14 नवंबर 2023 को सुब्रत रॉय का निधन हो गया। इनकी कंपनी में काम करने वाले लोग इन्हें सहारा श्री कहकर पुकारते थे।