अन्नू कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 14 जून तक रोक लगा दी है। फिल्म 7 जून को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। हाल ही पुणे के रहने वाले एक शख्स ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनकर यह फैसला किया है। अब इस केस की सुनवाई 10 जून के होगी। फिल्म को कैसे मिला U/A सर्टिफिकेट: याचिकाकर्ता
कोर्ट में याचिकाकर्ता अजहर तंबोली ने कहा कि यह फिल्म मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और इसमें कुरान को भी गलत ढंग से दिखाया गया है। फिल्म के कुछ डायलॉग्स भी आपत्तिजनक हैं। अजहर ने कोर्ट में फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिए जाने पर भी सवाल उठाया है। सेंसर बोर्ड से कट्स लगाने के लिए कहा गया
मीडिया से बात करते हुए वकील अद्वैत सेठना ने बताया कि अब सेंसर बोर्ड से फिल्म ‘हमारे बारह’ में कुछ कट्स लगाने के लिए कहा गया है। कुछ सीन्स या डायलॉग हटाए जाने के बाद ही यह फिल्म रिलीज हो सकती है। अन्नू कपूर ने की थी सुरक्षा की मांग
फिल्म ‘हमारे बारह’ ट्रेलर और टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी है। फिल्म के कलाकारों को जान से मारने और रेप की धमकियां भी मिल रही हैं। इसी बीच एक वीडियो जारी कर अन्नू कपूर ने महाराष्ट्र पुलिस और गृह मंत्रालय से सुरक्षा मांगी थी। इसी सिलसिले में सोमवार को उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी मुलाकात की। नारी सशक्तिकरण की बात करती है फिल्म: अन्नू
इस वीडियो में अन्नू ने फिल्म पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि पहले लोग इस फिल्म को देखें फिर इसे जज करें। अन्नू के मुताबिक यह फिल्म नारी सशक्तिकरण और बढ़ती जनसंख्या की बात करती है। यह किसी धर्म समुदाय को टारगेट नहीं करती है। अन्नू ने क्या बोला था यहां क्लिक करके पढ़ें… क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक धर्म विशेष की महिलाओं पर धर्म की आड़ में अत्याचार हो रहे हैं। उनके साथ जोर-जबरदस्ती की जाती है और बच्चे पैदा करने का दबाव बनाया जाता है। फिल्म में अन्नू कपूर ने एक मुस्लिम शख्स मंसूर अली खान का रोल अदा किया है, जिसकी पहली पत्नी बच्चा पैदा करते हुए मर जाती है और उसकी दूसरी पत्नी छठी बार प्रेग्नेंट है। डॉक्टर्स का कहना है कि प्रेग्नेंसी में उसकी जान भी जा सकती है पर खान अबॉर्शन करवाने के लिए मना कर देता है। ऐसे में खान की बड़ी बेटी अपनी सौतेली मां को बचाने के लिए पिता को कोर्ट में घसीटकर मां के अबॉर्शन की डिमांड करती है। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… फिल्म ‘हमारे बारह’ पर उपजे विवाद पर बोले अन्नू कपूर:सोशल मीडिया पर नहीं हूं, सुना कि एक्टर्स को मारने की धमकियां मिल रही हैं एक्टर अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ का टीजर जब से लॉन्च हुआ है, तब से यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है। फिल्म पर धर्म विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…