क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और मॉडल नताशा स्टेनकोविच ने जुलाई में इंस्टाग्राम पर अपना सेपरेशन अनाउंस किया था। इसके बाद नताशा अपने होमटाउन सर्बिया चली गईं और हार्दिक का नाम सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ने लग गया। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में नताशा और हार्दिक के तलाक की वजह बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, नताशा को हार्दिक के साथ एडजस्ट करने में परेशानी आ रही थी क्योंकि क्रिकेटर केवल अपनी दुनिया में खोए रहते थे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। नताशा ने लिखा, प्यार धैर्य है। प्यार नेक है। प्यार में कुछ भी गलत नहीं। प्यार कभी किसी दूसरे को बेइज्जत नहीं करता है। यह गलतियों का रिकॉर्ड नहीं रखता। प्रेम बुराई से खुश नहीं होता, लेकिन सच्चाई से खुश होता है। यह हमेशा रक्षा करता है, हमेशा विश्वास करता है। प्यार कभी फेल नहीं होता। 18 जुलाई को थी तलाक की अनाउंसमेंट हार्दिक ने नताशा से तलाक की पुष्टि करते हुए 18 जुलाई की रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें लिखा था- ‘4 साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने मिलकर अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर बहुत कोशिश की। अब हमें लगता है कि अलग होने में ही हम दोनों की भलाई है।’ हार्दिक ने आगे लिखा, ‘यह नताशा और मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था। हमने एक परिवार के तौर पर बढ़ते हुए हर लम्हे का आनंद लिया, एक-दूसरे की रिस्पेक्ट की और साथ दिया। हमें अगस्त्य का तोहफा मिला। वही अब हम दोनों की जिंदगी का सेंटर पॉइंट रहेगा। हम एक-दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले। हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस संवेदनशील मौके पर आप लोग हमें प्राइवेसी दें।’ 2020 में हुई थी हार्दिक और नताशा की शादी हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। दोनों 31 मई, 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। उसी साल 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। नताशा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘सत्याग्रह’ से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें बादशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ से फेम मिला था। इसके अलावा वो ‘बिग बॉस-8’ और ‘नच बलिए-9’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं हैं।