संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडीः द डायमंड बाजार लगातार सुर्खियों में बनी है। 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं शर्मिन सेगल को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। लोग एक्सप्रेशनलेस कहते हुए उनका जमकर मजाक बना रहे हैं। अब महीने भर बाद शर्मिन ने ट्रोलिंग पर पहला रिएक्शन दिया है। उनका मानना है कि आलमजेब का रोल करने पर उन्हें कई लोगों से पॉजिटिव रिएक्शन भी मिला है, लेकिन लोग सिर्फ नेगेटिव बातें करने में ही दिलचस्पी रखते हैं। हाल ही में न्यूज 18 से बातचीत के दौरान शर्मिन सेगल ने कहा है, आखिर में हमारे दर्शक ही राजा हैं। बतौर क्रिएटिव पर्सन ये स्वीकार करना जरूरी है। उन्हें अपना ओपीनियन देने का पूरा अधिकार है, चाहे वो पॉजिटिव हो या नेगेटिव। यही वो चीज है जो मुझे ठीक रहने की दिशा देती है। आगे एक्ट्रेस ने कहा, आलमजेब के किरदार को मैंने अपना सब कुछ दिया है। हम हमेशा नेगेटिव बातों पर ही ध्यान देते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ कई पॉजिटिव चीजें भी हैं, जिनके बारे में हम कभी बात नहीं करते। शायद पॉजिटिव के बारे में बात करना उतना दिलचस्प नहीं होता होगा, जिस पर बात की जा सके। एक्सप्रेशनलेस कहकर लोगों ने उड़ाया मजाक, को-स्टार्स से रूड बिहेव करने के भी लगे आरोप बता दें कि शर्मिन सहगल तब से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं, जब से नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी रिलीज हुई है। कई इन्फ्लूएंसर्स ने उन्हें एक्सप्रेशनलेस बताते हुए उनकी नकल उतारकर मजाक बनाया है। वहीं ट्रोलिंग की दूसरी वजह उनके इंटरव्यूज भी रहे। दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसी कई क्लिप्स सामने आई हैं, जब शर्मिन अपनी को-स्टार्स अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा से बुरा बर्ताव कर रही हैं। कई लोग उन्हें नेपोकिड कहकर भी उनका मजाक बना रहे हैं। बताते चलें कि 28 साल की शर्मिन सेहगल संजयलीला भंसाली की भांजी हैं। उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्मों गोलियों की रासलीलाःराम-लीला, बाजीराव-मस्तानी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर करियर की शुरुआत की थी। बतौर एक्ट्रेस उन्होंने 2019 की फिल्म मलाल से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ मिजान जाफरी थे। फिल्म के लिए शर्मिन को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी शर्मिन असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। जल्द आएगा हीरामंडी का दूसरा सीजन, संजय लीला भंसाली ने किया अनाउंस पहले कामयाब सीजन के बाद संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है। हाल ही में भंसाली प्रोडक्शन और नेटफ्लिक्स ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर लिखा है, महफिल फिर से जमेगी, हीरामंडीः सीजन 2 जो आएगा।