हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी हो चुकी है। इस लिस्ट में बॉलीवुड से शाहरुख खान और जूही चावला समेत 5 सेलेब्स के नाम शामिल हैं। लिस्ट में 7 हजार 300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ शाहरुख खान टॉप पर हैं। उन्होंने इसी साल इस लिस्ट में डेब्यू किया है। वहीं इसमें दूसरे नंबर पर 4 हजार 600 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ जूही चावला का नाम है। सभी को चौंकाते हुए जूही इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। जूही की कमाई का जरिए उनकी IPL टीम
लिस्ट में जूही की कमाई का जरिए नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स को बताया गया है। जूही और उनके पति जय मेहता, शाहरुख खान के साथ IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं। इसके अलावा जूही, शाहरुख की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में भी पार्टनर हैं। ऋतिक, अमिताभ और करण का भी नाम
वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन (2000 करोड़), चौथे पर अमिताभ बच्चन (1600 करोड़) और पांचवे नंबर पर करण जौहर (1400 करोड़) का नाम है। जहां ऋतिक अपनी फिल्मों के अलावा HRX कंपनी से भी कमाई करते हैं। वहीं अमिताभ भी फिल्मों के अलावा कई इन्वेस्टमेंट करते हैं। वहीं करण जौहर बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर में से एक हैं। पिछले साल वेब सीरीज में नजर आई थीं जूही
वर्कफ्रंट पर जहां शाहरुख इन दिनों अपने बच्चों सुहाना और आर्यन के डेब्यू प्रोजेक्ट्स पर जुटे हुए हैं। वहीं जूही आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आई थीं। इसमें इरफान खान के बेटे बाबिल उनके बेटे बने थे।