फिरोज खान, जो 1970 और 1980 के समय में हिंदी फिल्मों के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक थे, हालांकि अपने बाद के कई सालों तक वो फिल्मों में दिखाई नहीं दिए। लंबे गैप के बाद फिरोज 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘वेलकम’ में नजर आए थे। अब एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने यह खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान शायद फिरोज को अपनी बीमारी का पता था। लेकिन उन्होंने किसी को इसके बारे में पता नहीं चलने दिया। फिल्म रिलीज होने के बाद 2009 में लंग्स कैंसर से लड़ते हुए फिरोज खान का निधन हो गया था। अनीस का कहना है कि फिरोज ‘वेलकम’ में काम करने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड नहीं थे, लेकिन बाद में वो फिल्म करने के लिए तैयार हो गए। अनीस शुरू से ही फिरोज के फैन रहे हैं अनीस ने लहरें को दिए इंटरव्यू में फिरोज खान की कास्टिंग को लेकर बात की। उन्होंने कहा मैं शुरू से ही उनका बहुत बड़ा फैन था। मुझे उनके कई सारे डायलॉग्स याद थे। जब मैंने फिरोज खान को उनके डायलॉग्स सुनाए तो वो शॉक्ड रह गए थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि मुझे इतने सारे डायलॉग्स कैसे याद हैं? मैंने कहा- हम सब आपके इतने बड़े फैन रहे हैं, आपने इतना अच्छा काम किया है। याद रखना तो बनता है। अनीस और फिरोज खान फिल्म ‘नो एंट्री’ की सक्सेस के बाद डिनर पार्टी के दौरान मिले थे। बड़ी मुश्किल से आरडीएक्स के रोल के लिए उन्हें मनाया अनीस ने उनकी कास्टिंग पर कहा- मैंने सोचा फिल्म में उदय शेट्टी और मजनू शेट्टी के बॉस के रोल में इनसे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता है। लेकिन जब मैंने उनसे बात की तो वो फिल्म करने के लिए तैयार नहीं थे। शायद उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता था। वो फिल्म करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे, मैंने उन्हें किसी तरह इस रोल को करने के लिए मनाया। मैंने उनसे कहा कि यह उतना बड़ा रोल नहीं है। आपका शूट तीन से चार दिन के अंदर ही हो जाएगा। ये सुनने के बाद उन्होंने रोल करने के लिए ‘हां’ किया।