अरिजीत सिंह इन दिनों विदेशों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। जहां से उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें अरिजीत सिंह से एक फैन ने ‘आर कोबे’ सॉन्ग की डिमांड कर दी। हालांकि, अरिजीत ने इसे गाने से मना कर दिया। कहा कि ‘ये गाना गाने की सही जगह नहीं है’। दरअसल, ये गाना अरिजीत ने कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीड़िता पर लिखा था। फैन ने की आर कोबे सॉन्ग की डिमांड इस वीडियो में अरिजीत सिंह रमता जोगी गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान उनसे एक फैन ने आर कोबे सॉन्ग गाने के लिए। जिसपर अरिजीत कहते हैं कि ये सही जगह नहीं है, लोग यहां प्रोटेस्ट करने नहीं आए हैं? ये लोग मुझे सुनने आए हैं। मेरा काम यही है? जो आप कह रहे हैं वो मेरा दिल है। ये सही जगह और समय नहीं है। ‘इसे महसूस करना है तो कोलकाता जाइए’ अरिजीत आगे कहते हैं, अगर आप सच में इसे महसूस करते हैं तो कोलकाता जाइए। कुछ लोगों को इकट्टा करिए। यहां बहुत सारे लोग बंगाली हैं। गालियों में जाइए। उन्होंने कहा कि ये कभी मोनेटाइज नहीं होगा। कॉपी राइट नहीं है। कोई भी इसे यूज कर सकता है। कोलकाता रेप पीड़िता के लिए अरिजीत ने लिखा था सॉन्ग बता दें, कोलकाता के आरजी कर अस्‍पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस घटना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, 29 अगस्त को अरिजीत सिंह ने कोलकाता प्रोटेस्ट को सपोर्ट करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर ‘आर कोबे’ सॉन्ग रिलीज किया था। जिसे उन्होंने खुद लिखा और कंपोज भी किया है। इस गाने के जरिए उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की गुहार लगाई गई है। ‘आर कोबे’ का मतलब है- यह कब खत्म होगा?