सुपरस्टार रजनीकांत हर साल 15 दिनों की आध्यात्मिक यात्रा के लिए हिमालय जाते हैं। इन दिनों वह उत्तराखंड में हैं। उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ में दर्शन किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट से रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर की गई। जिसमें एक पुलिस अधिकारी रजनीकांत से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने केदारनाथ धाम का एक मोमेंटो भी रजनीकांत को गिफ्ट किया। शेयर किए पोस्ट में बताया गया कि रजनीकांत बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद अभिभूत महसूस कर रहे हैं। सुपरस्टार रजनीकांत हर साल 15 दिनों की आध्यात्मिक यात्रा पर जाते हैं। ANI को दिए इंटरव्यू में रजनीकांत ने कहा- ऐसी पवित्र यात्राएं मेरी ग्रोथ को और आगे बढ़ाती हैं। हर साल इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान मुझे नए – नए अनुभव मिलते रहते हैं। मैं भगवान से जन कल्याण और देश की सुख समृद्धि के लिए कमाना करता हूं। रजनीकांत ने आगे कहा- आध्यात्मिक होने का मतलब है कि शांति और अमन की जरूरत है। आज पूरे विश्व को आध्यात्म की बहुत आवश्यकता है, क्योंकि ये हर एक व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत आखिरी बार बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ में कैमियो रोल में नजर आए थे। हाल ही में एक्टर अपनी फिल्म ‘वेट्टईयां’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहाद फाजिल और राणा दग्गुबाती भी खास किरदार में नजर आएंगे। फिल्म ‘वेट्टईयां’ में रजनीकांत एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा वो लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में गैंगस्टर अवतार में नजर आएंगे।