एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया है। इस फिल्म की स्टोरी भी ताहिरा ने खुद ही लिखी है। इसके अलावा वो कई बुक्स भी लिख चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ताहिरा ने कहा कि आयुष्मान को उनकी लिखी बुक्स पसंद नहीं है। जबकि वो उनकी स्क्रिप्ट पढ़ना पसंद करती हैं। ताहिरा कश्यप ने ’द सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर’ और ‘द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग ए वूमन’ किताब लिखी है। ताहिरा ने कहा- वह मेरी लिखी किताबों से बहुत खुश नहीं थे, लेकिन वे सबसे अच्छी थीं और काफी चली भी थीं। जबकि उसे वो ईश्वर की निंदा मानते हैं। ताहिरा की लिखी किताब ’द सिन्स ऑफ बीइंग ए मदर’ बच्चों के पालन-पोषण की खुशियों के साथ-साथ चुनौतियों और निराशाओं के बारे में है। वह उस अपराध बोध के बारे में भी बात करती हैं, जो कई माताएं महसूस करती हैं और उन्होंने इसे कैसे दूर करना सीखा है। ‘द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग ए वूमन’ में ताहिरा ने स्कूल में अपने पीरियड्स के बारे में झूठ बोलने, अठारह साल की उम्र में अपने होने वाले पति से प्यार करने, ट्रिपल डी ब्रा कप रखने के अपने जुनून, दुनिया की सबसे अजीबोगरीब डाइट लेने और चाइनीज खाने की वजह से गलती से गर्भवती होने की बात की है। ताहिरा ने कहा- आयुष्मान को भले ही मेरी लिखी किताबें पसंद नहीं आती हैं। जब उसे ईश्वर की निंदा कहते हैं तो मुझे बुरा भी लगता है। लेकिन हम दोनों एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। मैंने उनकी सभी फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं, मुझे पढ़ना काफी पसंद है। ताहिरा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ हाल में ही प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में भी उन्होंने महिला सशक्तिकरण की बात की है। इस फिल्म को देखकर आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की है।