आसान नहीं रही प्रतिभा रांटा की राह:काम पाने की चाहत में एक्टर्स को मैसेज करती थीं, अब 'लापता

schedule
2024-05-18 | 04:21h
update
2024-05-18 | 04:21h
person
newspapertime.in
domain
newspapertime.in

एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा फिल्म ‘लापता लेडीज’ में बेहतरीन एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी हैं। ‘लापता लेडीज’ के अलावा प्रतिभा ने हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में भी सराहनीय काम किया है। इस सीरीज में भले ही उनका स्क्रीन टाइम कम रहा हो, लेकिन अपनी अदाकारी से वो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। इसी दौरान अपनी इस जर्नी के बारे में प्रतिभा रांटा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली प्रतिभा रांटा को बचपन से ही पता था कि उन्होंने क्या करना है। उन्होंने एक्ट्रेस बनने का सपना बचपन में ही देख लिया था। बचपन में प्रतिभा को सभी प्रीती जिंटा कहकर बुलाया करते थे।दरअसल, प्रीति जिंटा और प्रतिभा दोनों ही शिमला से हैं। इतना ही नहीं दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है। प्रतिभा का मानना है कि उनकी किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बनने का इशारा बचपन से ही दे दिया था। प्रतिभा ने अपने शौक को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। शिमला में रहकर ही वो डांस ट्रेनिंग और एक्टिंग वर्कशॉप किया करती थीं। जब एक्टिंग को करियर बनाने की बारी आई तो घरवालों को मनाने में थोड़ी मुश्किल हुई। लेकिन पढ़ाई का सहारा लेकर वो मुंबई आ गईं। मुंबई आकर कालेज के साथ-साथ उन्होंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया। ‘हीरामंडी’ में कैसे मिला काम प्रतिभा से जब पूछा गया कि क्या ‘हीरामंडी’ में काम मिलने के पीछे कोई कहानी है? इस पर प्रतिभा ने कहा- मैंने ‘लापता लेडीज’ की शूटिंग पूरी कर ली थी। इसके बाद मैं कोई भी काम नहीं कर सकती थी। इसलिए मैंने सही काम का इंतजार किया। जब ‘हीरामंडी’ का ऑफर आया तो मैंने एक्सेप्ट कर लिया। क्योंकि संजय लीला भंसाली के साथ काम करना हर एक्ट्रेस का सपना होता है। संजय लीला भंसाली को बताया मैजिकल प्रतिभा बताती हैं कि वो पहले दिन शूट पर गईं तो नर्वस थीं। क्योंकि उन्होंने परफेक्शन को लेकर संजय लीला भंसाली के स्ट्रिक्ट नेचर के बारे में सुना था। प्रतिभा ने कहा- ‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान जब संजय सर सेट पर होते थे, तो उनसे डरकर सभी लोग अपना काम बहुत परफेक्शन के साथ करते थे। सभी लोगों का क्रिएटिव लेवल एकदम हाई होता था। संजय सर के काम करने का तरीका बहुत अलग है। चाहे कितना भी बड़ा एक्टर हो, जब कोई उनके साथ काम करता है तो उसे खुद को उनके पास सरेंडर करना ही पड़ता है। हर किसी को उनके विजन के हिसाब से चलना पड़ता है। प्रतिभा की वजह से ‘लापता लेडीज’ का शूट हुआ था पोस्टपोन प्रतिभा उन दिनों टीवी शो ‘आधा इश्क’ कर रही थीं, इसी बीच उन्होंने ‘लापता लेडीज’ के लिए ऑडिशन दिया था। जब उन्हें इस फिल्म में काम मिला, तो फिल्म की शूटिंग जल्द ही स्टार्ट होने वाली थी। लेकिन प्रतिभा अपना शूट पूरा किए बिना शो छोड़ नहीं सकती थीं। उन्होंने जब ये प्रॉब्लम किरण राव को बताई, तो उन्होंने प्रतिभा के लिए फिल्म की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया था। प्रतिभा ने कहा आमिर सर और किरण मैम बहुत अच्छे लोग हैं। वो दोनों बहुत प्रोफेशनल हैं। उन्हें पता है कि अगर कोई ऑडिशन देने आया है तो उसे कैसे कंफर्टेबल महसूस कराना हैं। जब प्रतिभा ऑडिशन के लिए गई थीं तो उन दोनों ने बहुत सपोर्ट किया था। इंस्टाग्राम पर एक्टर्स को मैसेज किया करती थीं प्रतिभा प्रतिभा ने कहा मैं अपने काम में बहुत स्मार्ट थी। मुंबई आने के बाद वो इंस्टाग्राम पर उन सभी लोगों को फॉलो रिक्वेस्ट भेजा करती थीं, जिनके बायो में एक्टर लिखा होता था। उनकी हेल्प लेती थीं, और शिमला से आई मासूम लड़की समझकर सभी प्रतिभा की मदद कर देते थे। प्रतिभा की मेहनत रंग लाई और उन्हें 6 महीने तक लगातार ऑडिशन देने के बाद टीवी शो ‘कुर्बान हुआ’ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम मिल गया। ये प्रतिभा का पहला शो था, इससे उन्हें थोड़ी पहचान मिली। स्टारकिड्स और नेपोटिज्म पर बोलीं प्रतिभा स्टारकिड्स और नेपोटिज्म पर सवाल किए जाने पर प्रतिभा ने कहा कि वो किस्मत में विश्वास करती हैं। उनका मानना है कि जो जिसके हिस्से में लिखा गया है, वो उसे ही मिलता है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा- ‘लापता लेडीज’ में मुझे ‘जया’ का रोल मिला। वो मेरी किस्मत में ही था, वो मुझसे कोई छीन नहीं सकता था। क्योंकि जया के रोल के लिए वो लोग कब से ऑडिशन कर रहे थे। लेकिन आखिर में वो रोल मुझे ही मिला। इसलिए मैं केवल किस्मत में यकीन करती हूं।

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
newspapertime.in
Privacy & Terms of Use:
newspapertime.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.09.2024 - 04:47:43
Privacy-Data & cookie usage: