लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण अक्षय कुमार अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सरफिरा’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसी दौरान अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई चीटिंग के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कुछ प्रोड्यूसर्स ने पेमेंट नहीं दी है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा हो जाने के बाद वह क्या करते हैं। फिल्म ‘सरफिरा’ के प्रमोशंस के दौरान अक्षय कुमार ने गजल अलघ को दिए इंटरव्यू में अपने साथ हुई चीटिंग के बारे में बात की थी। इंटरव्यू के दौरान जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि इंडस्ट्री में किसी ने चीट किया है? एक्टर ने बिना किसी का नाम लिए बताया, ‘एक-दो प्रोड्यूसर्स की पेमेंट नहीं आती है। यह सिर्फ चीटिंग है। मैं उनसे बात नहीं करता हूं। चुपचाप अपने साइड से निकल जाता हूं।’ अक्षय की नई फिल्म ‘सरफिरा’ हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म भी सफल नहीं हुई। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बारे में अक्षय कुमार ने फोर्ब्स इंडिया के साथ बातचीत में कहा- हर फिल्म के पीछे बहुत मेहनत लगता है। किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दुखद होता है। लेकिन हर असफलता आपको कुछ ना कुछ सिखाती है। ‘सरफिरा’ के बाद अक्षय कुमार ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार की तिकड़ी के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार इस साल ‘स्काई फोर्स’ और ‘खेल खेल में’ भी नजर आएंगे।