मनोज बाजपेयी जैसे एक्टर के लिए भी अपने आइडल से मिलना खास होता है। हाल ही में बातचीत के दौरान मनोज ने अपने स्ट्रगल के दिनों में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से हुई मुलाकात को याद किया।उन्होंने बताया कि कैसे रिचर्ड्स की एडवाइस ने लाइफ को लेकर मनोज का नजरिया ही बदल दिया। रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में, मनोज ने बताया कि कैसे केवल एक लीजेंड ही दूसरे लीजेंड की तारीफ कर सकते हैं और उनकी सक्सेस को एक्सेप्ट कर सकते हैं। उन्होंने पहली बार विवियन रिचर्ड्स से मुलाकात को याद किया और बताया कि कैसे रिचर्ड्स ने बहुत प्यार से यह मानने से इनकार कर दिया था कि वह दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर हैं। मनोज ने कहा- मैं विवियन रिचर्ड्स से महेश भट्ट के घर पर मिला था। मैंने उनका ऑटोग्राफ लिया। मैं उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में काम की तलाश में था। भट्ट साहब मुझसे बहुत प्यार करते थे इसलिए मैं अक्सर उनके घर जाता रहता था। हमारी मुलाकात के दौरान मैंने विवियन से कहा- मुझे लगता है कि आप दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हैं। हालांकि मैं उस समय सुनील गावस्कर का फैन था। उन्होंने कहा- नहीं, सुनील गावस्कर दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हैं। मनोज ने कहा- आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? मुझे लगता है कि वह दूसरे नबंर पर बेस्ट हैं। तब रिचर्ड्स ने मुझे बहुत जरुरी बात बताई। उन्होंने कहा कि भले ही वह दुनिया की बेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन सुनील गावस्कर ने सभी बेस्ट गेंदबाजों के खिलाफ खेला, इतने सारे शतक बनाए और उनका करियर इतना लंबा रहा। मनोज का कहना है कि यह केवल रिचर्ड्स ही कह सकते थे। केवल एक लीजेंड ही दूसरे लीजेंड के बारे में इस तरह बात कर सकता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स 80 के दशक में रिलेशनशिप में थे। नीना ने बेटी मसाबा गुप्ता को तब जन्म दिया जब वह रिचर्ड्स के साथ रिश्ते में थीं, जिनकी पहले से ही किसी और से शादी हो चुकी थी।