‘मधुबाला’ फेम विवियन डीसेना ऑन-स्क्रीन किस करने में सहज नहीं हैं। एक्टर की मानें तो वह अपनी इस कंडीशन को आगे भी बरकरार रखेंगे। बता दें, विवियन जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसकी वह जल्द ही घोषणा करेंगे। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, विवियन ने कहा, ‘मैंने आज तक कभी ऑन-स्क्रीन किस नहीं किया है। अपने करियर की शुरुआत में ही इसके लिए मना कर दिया था। आगे भी इस कंडीशन को बरकरार रखूंगा। मैं इसमें बिल्कुल सहज नहीं हूं। अगर स्क्रिप्ट की डिमांड होती है तब भी मेरी तरफ से इनकार ही होगा। अच्छी बात यह है कि टीवी में ऐसा कॉन्सेप्ट बनता ही नहीं जिसमें मैं खुद असहज महसूस करूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ ओटीटी शोज हैं जिनको लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि, उस बारे में ज्यादा नहीं बता सकता हूं। लेकिन हां, जल्द ही इसकी घोषणा होगी। खुद को खुशनसीब मानता हूं कि टीवी पर मुझे अब तक मेल सेंट्रिक रोल ही मिले हैं। आने वाले समय में भी इसी तरह के रोल करना चाहता हूं।’ बातचीत के दौरान, विवियन ने बताया कि वह कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उन्हें फुटबॉल खेलना बेहद पसंद था और वह इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते थे। इस बारे में उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था। दरअसल, मैं कभी एक्टर नहीं बनना चाहता था। मुंबई में आना, यहां काम मिलना और अपनी जगह बनाना आसान नहीं था। मुंबई, सपनों की नगरी कही जाती है। सपने पूरे होने में वक्त लगता है। ऑडिशन के लिए जाता था तो दूर से मुझे लोग भगा देते थे। वो कहते थे कि आप एक्टिंग के लिए फिट नहीं हो। मॉडलिंग में अच्छा नाम करने के बावजूद रिजेक्शन झेलने पड़ते थे। वैसे, अब लगता है कि अच्छा हुआ रिजेक्शन मिला तब जाकर यहां तक पहुंचा हूं। कुछ कर दिखाने की जिद रंग लाई।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे फुटबॉल खेलना बेहद पसंद है। मैं ‘ऑल स्टार्स’ टीम का हिस्सा हूं जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी मौजूद हैं। रणबीर कपूर से मेरी अच्छी बनती है। वह और शब्बीर अहलूवालिया मेरे फेवरेट टीम मेंबर्स हैं। हम तीनों में काफी अच्छा कॉर्डिनेशन होता है। वैसे, मैं यदि एक्टर नहीं होता तो फुटबॉलर जरूर बनता।’ पर्सनल लाइफ में विवियन एक बच्ची के पिता हैं। तकरीबन दो साल पहले उन्होंने मिस्र की रहने वाली नूरन अली से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया है कि वह अब अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत खुश हैं। बेटी के जन्म के बाद वह शांत हो गए हैं। वह अब और ज्यादा जिम्मेदार इंसान बन गए हैं।