बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने परिणीति चोपड़ा पर बातों ही बातों में तंज कसा है। वो परिणीति की उन बातों से खफा नजर आए हैं जो उन्होंने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कही थीं। दरअसल, परिणीति ने कहा था कि बॉलीवुड में काम पाने के लिए उनका PR बहुत खराब थ तभी उन्हें बहुत मुश्किल से फिल्में मिलीं। परिणीति ने ये भी कहा था कि बॉलीवुड में कैंपबाजी है और लोग पार्टी में बुलाकर रोल ऑफर करते हैं। परिणीति की बातों का करण ने दिया जवाब करण हाल ही में अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक वीडियो इंटरव्यू दे रहे थे जहां उन्होंने परिणीति का नाम लिए बिना अपना पक्ष रखा और कहा कि वो कभी किसी को पार्टी में बुलाकर रोल ऑफर नहीं करते। करण ने कहा- ‘मैंने हाल ही में कुछ एक्टर्स के इंटरव्यू देखे हैं, मैं यहां नाम नहीं लूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि कभी-कभी वे इसे बस हेडलाइन बनाने के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। बेहद सफल लोग, जिन्होंने सफल फिल्में दी हैं। वो कह रहे हैं, ‘मुझे आउटसाइडर जैसा महसूस हुआ और मैंने एक स्टार किड के कारण मौके खो दिए’। कोई कह रहा है कि मैं किसी पार्टी में नहीं गया इसलिए मुझे कोई रोल नहीं मिले। मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी पार्टी में एक्टर को रोल ऑफर किया हो। ये कैंपबाजी की बातें करने का क्या मतलब है? ‘ परिणीति ने कहा था-‘मैं पार्टियों में नहीं जाती जहां रोल ऑफर होते हैं’ पिछले दिनों एक इंटरव्यू में परिणीति ने अपने करियर में मिले कम मौकों और गलत फैसलों की वजह से सही रोल न मिलने के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं बॉलीवुड की पार्टीज, डिनर और लंच पर नहीं जाती जहां पर फिल्मों में काम मिलने की संभावना बनती है या रोल डिस्कस किए जाते हैं। मैं चाहती हूं कि डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स मुझे काम देने के लिए कॉल करें क्योंकि मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं। मैंने 10 साल पहले फिल्म ‘इश्कजादे’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था। मैं अब भी वैसी ही एक्ट्रेस हूं।’ परिणीति ने आगे कहा था, ‘बॉलीवुड में काम मिलने का पैमाना केवल एक्टिंग या टैलेंट ही नहीं है। आपको किसी कैंप का होना चाहिए। मैं सही समय पर सही जगह नहीं थी। मुझे पैपराजी रोज क्लिक नहीं करते हैं। मेरा पीआर बहुत खराब है।’