प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ ने पहले वीकेंड (4 दिनाें में) पर वर्ल्ड वाइड 555 करोड़ रुपए कमा लिए है। वहीं देशभर में इसने अब तक टोटल 309 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। कल्कि का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इंडिया में 309 करोड़ और हिंदी में कमाए 115 करोड़
बात करें इंडियन बॉक्स ऑफिस की तो फिल्म ने इंडिया में चौथे दिन 85 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही इसका टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 309 करोड़ रुपए हो चुका है। हिंदी भाषा में फिल्म ने 4 दिनों में 115 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसने ओपनिंग डे पर 23, शुक्रवार को 24 और शनिवार को 28 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं रविवार को इसने हिंदी में 40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। जानिए ओवरसीज में कहां-कितना कलेक्शन ओवरसीज रिकॉर्ड्स की बात करें तो ओपनिंग वीकेंड पर कल्कि ने वहां भी चमकी है। जानिए फिल्म ने कहां कितना कलेक्शन किया.. कल्कि ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स 600 करोड़ है इस फिल्म का बजट
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ का बजट करीब 600 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सबसे ज्यादा सराहा गया है। वो इसमें अश्वत्थामा के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में विजय देवरकोंडा, एसएस राजामौली, रामगोपाल वर्मा, दुलकर सलमान, ब्रह्मानंदम और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं।