IPL की टीम KKR के मेंटर गौतम गंभीर ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। गौतम ने कहा कि शाहरुख ने स्ट्रगल किया है, इसलिए वे दूसरों का संघर्ष समझते हैं। उन्होंने कहा कि शाहरुख जमीन से जुड़े इंसान हैं। गौतम ने यह भी कहा कि उन्होंने अब तक जितनी भी फ्रेंचाइजी के साथ काम किया है, उसमें शाहरुख सबसे बेस्ट टीम ओनर हैं। वो खिलाड़ियों के बीच इंटरफेयर नहीं करते। उन्हें अपना नेचुरल गेम खेलने की पूरी आजादी देते हैं। शाहरुख गेम खेलने की पूरी आजादी देते हैं
गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा- मैं पहले भी कह चुका हूं और अभी भी कह रहा हूं, शाहरुख से बेहतर टीम ओनर के साथ मैंने कभी काम नहीं किया। उन्हें पता है कि यह गेम है और यहां रीटेक नहीं होते हैं। वे हमें फैसले लेने की पूरी आजादी देते हैं। इसके अलावा हमारे फैसलों का सम्मान भी करते हैं। शायद यही वो वजह है कि हमने हमेशा अच्छे रिजल्ट भी दिए हैं। बता दें, गौतम गंभीर की कप्तानी में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दो IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है। वो इस साल दोबारा टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़े हैं। अपनी टीम के सबसे बड़े एंबेसडर हैं शाहरुख
शाहरुख इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। उनके साथ जूही चावला और उनके पति जय मेहता भी टीम के को-ओनर हैं। ओनर होने के साथ शाहरुख इस टीम के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इस टीम की फैन फॉलोइंग शाहरुख की वजह से काफी ज्यादा है। शाहरुख अक्सर अपनी टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंचा करते हैं। 2008 में लीग की शुरुआत हुई थी। शुरुआती कुछ सीजन KKR के लिए काफी खराब रहे थे, हालांकि इसके बाद गौतम ने टीम की कमान संभाली। इसके बाद टीम ने दो बार खिताब अपने नाम किया। खराब दौर में शाहरुख ने अपनी टीम और खिलाड़ियों का कभी हौसला नहीं टूटने दिया।