कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने के मामले में पंजाब किसान कांग्रेस के अध्यक्ष किरणजीत सिंह संधू सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर के साथ आ गए हैं। उन्होंने मांग की है कि कंगना की ओर से सिखों को आतंकवादी और अलगाववादी कहे जाने पर कंगना रनौत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की संसद में इसका जवाब देना चाहिए। वहीं पंजाब के लोकसभा सांसदों को भी प्रधानमंत्री से इसके बारे में जवाब मांगना चाहिए। वही जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का दोहरा चेहरा भी सामने आ गया है। जय जवान जय किसान का नारा झूठा किरणजीत सिंह संधू ने कहा कि एक तरफ सरकार जय जवान जय किसान का नारा लगती है। दूसरी तरफ सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर पर मामला दर्ज किया जाता है। यह सरकार का दोहरा चेहरा दिखता है। पंजाब किसान कांग्रेस कुलविंदर कौर और उसके परिवार के साथ लड़ाई लड़ेंगे। उनके परिवार और उसको प्रताड़ित किया जा रहा है। उसे सहन नहीं किया जाएगा। कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान पंजाबियों और विशेष रूप से सिखों के खिलाफ विवादित और विवादित बयानबाजी कर शोहरत पाने की कोशिश की थी। पंजाब इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर वह इस मामले में माफी नहीं मांगती है, तो हर बार चंडीगढ़ से मंडी जाते हुए उनका विरोध किया जाएगा। आंदोलनकारियों की तुलना ‘खालिस्तानी’ आतंकियों से की थी कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। उन्होंने लिखा था- ‘खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए। इंदिरा गांधी ने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था। भले उन्होंने इस देश को कितनी भी पीड़ा दी हो, लेकिन उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी आज भी उनके नाम से कांपते हैं, इनको वैसा ही गुरू चाहिए।’ कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर कई ट्वीट किए थे। इसकी वजह से उनकी पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ सोशल मीडिया पर तीखी बहस भी हो गई थी। शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने कंगना के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। कल मोहाली में इकट्ठा होंगे किसान कुलविंदर कौर को न्याय दिलाने के लिए कल पंजाब के कई किसान संगठन मोहाली में एकत्रित हो रहे हैं। वह गुरुद्वारा अंब साहिब पर एकत्रित होंगे। शुक्रवार को उन्होंने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से मुलाकात कर जवान के ऊपर हुए मुकदमे को खारिज करने की मांग की थी। लेकिन वह मुकदमा अभी खारिज नहीं हुआ है। ऐसे में मोहाली पुलिस आज उनके एकत्रित होने को लेकर सुरक्षा का रिव्यू भी किया है। सोशल मीडिया पर लिखा नौकरी का फिक्र नहीं इस मामले में आरोपी सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। इसमें उसने लिखा है कि मुझे नौकरी की फिक्र नहीं है। मां की इज्जत पर ऐसी हजारों नौकरियां कुर्बान। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर कुलविंदर कौर के फॉलोअर्स भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं और उनकी फोटो और वीडियो के साथ कई तरह के गाने भी वायरल हो रहे हैं। वहीं किसान संगठन भी कुलविंदर कौर के साथ खड़े दिख रहे हैं।