जान्हवी कपूर ने शेयर किया बचपन का किस्सा:पापा बोनी सिंगर बनाना चाहते थे, बोलीं- मेरा गाना सुनकर म्यूजिक टीचर

schedule
2024-05-17 | 12:14h
update
2024-05-17 | 12:14h
person
newspapertime.in
domain
newspapertime.in

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग प्रोफेशन को चुना। लेकिन जान्हवी के पिता बोनी कपूर चाहते थे कि वे सिंगर बने। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया। जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन में बिजी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी ने कहा- पापा चाहते थे कि मैं सिंगर बनूं, उन्होंने मेरे लिए एक सिंगिंग टीचर को घर पर बुलाया। लेकिन मेरी बेसुरी आवाज सुनकर टीचर घर से भाग गई थीं। टीचर ने पापा से कहा था कि सर सिंगिंग सबके लिए नहीं बना है। इनसे नहीं हो पाएगा। रहने दीजिए। फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में जान्हवी कपूर एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। इससे पहले दोनों एक साथ साल 2021 में रिलीज फिल्म ‘रुही’ में नजर आ चुके हैं। फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर एक डॉक्टर की भूमिका निभा रही हैं, जो क्रिकेट के लिए अपना जुनून तलाशती हैं। राजकुमार राव इस फिल्म में जान्हवी के पति की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 31 मई को थियेटर में रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के अलावा राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी, जरीना वहाब और अर्जित तनेजा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। जान्हवी कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स जान्हवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘उलझ’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो IFS ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा’ से अपना साउथ डेब्यू भी करती नजर आएंगी। वहीं जान्हवी, राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
newspapertime.in
Privacy & Terms of Use:
newspapertime.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.09.2024 - 04:25:07
Privacy-Data & cookie usage: