जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जीनत ने एक बड़ा नोट लिखकर अपने फैंस को ये बताया कि वो बिना किसी प्लानिंग के अचानक से इंस्टाग्राम से ब्रेक ले रही हैं। इसका कारण बताते हुए जीनत ने लिखा कि वो अपने अकाउंट पर खुद की फोटो देख-देखकर थक गई हैं। उन्होंने आगे लिखा- जब मैंने अपने करियर की शुरुवात की थी, आज की दुनिया उस समय से कितनी अलग है। 70 के दशक में मैंने जो कुछ भी देखा था, उसमें और आज में बहुत बदलाव हो गया है। जीनत ने लिखा- मैं ये सोचकर हैरान हूं कि आज इंटरनेट और खासतौर पर सोशल मीडिया ने समाज के लिए क्या-क्या किया है। बेशक इसके फायदे और नुकसान दोनों ही हैं। कुछ हद तक, सोशल मीडिया ने फेमस होने के तरीके को डेमोक्रेटिक बना दिया है। आज कुछ टैलेंटेड लोग स्मार्टफोन की मदद से सोशल मीडिया पर अपना करियर बना सकते हैं। हां, ऑनलाइन कुछ केवल भीड़ बनाने वाले लोग हैं, लेकिन ईमानदार टैलेंटेड लोग भी हैं, जिन्हें अब एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिल गया है। जीनत ने ट्रोलिंग और इससे निपटने के तरीकों के बारे में भी बताया। उन्होंने लिखा- मैं ऑनलाइन होने वाली ट्रोलिंग से बहुत सावधान रहती हूं। कैसे कुछ लोग ऑनलाइन उल्टी-सीधी बातें कह देते हैं, जो वे कभी सामने से कहने की हिम्मत नहीं करते। मेरे हिसाब से यह बोरिंग समाज की ओर इशारा करता है, जो भूल गया है कि इस दुनिया में रहने वाला हर इंसान बहुत छोटा है! इसमें हर छोटी-छोटी बातों के लिए लोगों को गलत ठहराना, उन्हें नीचा दिखाना और उन्हें बदनाम करना मेरी नजर में बहुत गलत है। हर किसी की राय अलग हो सकती है, लोगों को यह स्वीकार करना चाहिए। जीनत ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो मिंट ग्रीन आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर उनके बेटे जहान खान की कार की खिड़की से ली गई थी। बता दें, जीनत अक्सर अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की एडवाइस दी थी। इस पर सायरा बानो, मुमताज और मुकेश खन्ना समेत कई सेलेब्स ने उनकी आलोचना की थी। वहीं सोनी राजदान समेत कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया था।