‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की जेनिफर मिस्त्री बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब हाल ही में उन्होंने जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। एक्ट्रेस ने दिलीप जोशी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने शो छोड़ने की धमकी दी थी। जेनिफर ने बॉलीवुड ठिकाना को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शो के ही एक वाकये के बारे में बात की, कि कैसे दिलीप जोशी की शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रहमानी के साथ खतरनाक लड़ाई हो गई थी। ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि सोहेल ने दिलीप के ऊपर कुर्सी तक फेंक दी थी। लड़ाई का असर कुछ ऐसा हुआ कि दिलीप जोशी बहुत बुरी तरह से भड़क उठे। दिलीप ने कहा था कि अगर सोहेल शो में रहेंगे तो वो इस शो को छोड़ देंगे। उसके बाद सोहेल को दिलीप से दूर रहने की सलाह दी गई थी। ये मामला लगभग 2 साल तक चला। इस हादसे के बाद शो के बाकी एक्टर्स ने भी सोहेल के इस व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई थी। वहीं अब जेनिफर के किए इस खुलासे के बाद सोहेल रहमानी ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- जेनिफर को शो से और इसके प्रोड्यूसर बहुत सी दिक्कतें थीं। फिर 2016 में वो वापस क्यों आईं? उन्होंने क्यों असित मोदी को मैसेज किया की मैं पहले से सुधर गई हूं। वो शो में वापस अपनी मर्जी से आई थीं, उन्हें किसी ने फोर्स नहीं किया था। बता दें, जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के ऊपर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई। अब पूरा मामला क्या है, यह समझिए जेनिफर ने पिछले साल दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अपने साथ हुई आप बीती पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि असित मोदी उनके होठों की तारीफ करते थे। बार-बार कमरे में बुलाते थे और आपत्तिजनक मैसेज भेजते थे। जेनिफर ने कहा था- वो मुझे बार-बार कॉल कर अपने कमरे में बुलाते थे। जब मैं मना करती तब कहते थे कि मजाक कर रहे हैं, लेकिन वो ऐसा लगातार कर रहे थे। वो सबके सामने बैठकर मेरे होठों की तारीफ करते थे, जो मुझे पसंद नहीं था। वो मुझे पर्सनल मैसेज भेजते थे, जिन्हें मैं लगातार इग्नोर करती थी। वो मुझे इनडायरेक्ट अप्रोच कर रहे थे। मेरी सालगिरह के अगले दिन उन्होंने मुझे कॉल करके कहा कि अब तो सालगिरह भी खत्म हो गई अब तो कमरे में आ जाओ। मुझे ये सब सुनकर बहुत बुरा लगता था और मैं काफी रोती भी थी। पूरी खबर पढ़ें