जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ टेलीविजन पर अपना डेब्यू करने वाली हैं। वह जल्द ही स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। कृष्णा की मानें तो फिल्मी परिवार से होने के नाते लोगों की उनसे उम्मीदें बढ़ जाती हैं। हालांकि, इस बीच वह अपनी खुद की पहचान बनाने में जुटी हैं। मैं अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती हूं दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा, ‘नेपोटिज्म को लेकर काफी डिबेट होती हैं। वैसे, कुछ हद तक ये सही भी है। इससे मैं इनकार नहीं कर सकती। फिल्मी परिवार से होने से फायदे और नुकसान दोनों ही रहते हैं। लोगों की आपसे 100 परसेंट उम्मीदें बढ़ जाती हैं। लेकिन, ये मेरी जर्नी है। इसमें मेरे लिए कोई कुछ नहीं कर सकता है। मैं अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती हूं। ‘खतरों के खिलाड़ी’ मेरे लिए एक बहुत बड़ा मौका है। इस जर्नी को लेकर काफी उत्साहित हूं। मुझे एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म मिला है, बड़ी ऑडियंस से कनेक्ट करने के लिए।’ दो साल पहले मुझ में कॉन्फिडेंस नहीं था बता दें, कृष्णा को यह शो दो साल पहले भी ऑफर हुआ था। इस बारे में वह कहती हैं, ‘मैं इस बात को मानती हूं कि सही समय पर आपको सही चीजें मिलेंगी। जब दो साल पहले ये शो ऑफर हुआ था तब मैं तैयार नहीं थी। मुझमें कॉन्फिडेंस बिल्कुल नहीं था। उस वक्त तो मैं अपने साथ खुद कंफर्टेबल नहीं थी, शो कैसे कर पाती? लेकिन अब मैं पूरी तरह से तैयार हूं। ये शो दिमाग का खेल है। मैं बचपन से ही अपनी शारीरिक से ज्यादा मानसिक हेल्थ पर फोकस करती आ रही हूं। मुझे पूरा यकीन है कि मैं इस शो से अपनी अलग पहचान बनाउंगी।’ शो के किसी भी कंटेस्टेंट का नाम नहीं सुना था- कृष्णा शो में कुल मिलाकर 14 कंटेस्टेंट्स भाग लेंगे। कृष्णा की मानें तो वे सभी से अनजान हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मेरे पास कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई, तो मुझे एहसास हुआ कि मैं इनमें से किसी को नहीं जानती। मैंने अब तक एक भी नाम नहीं सुना था। शो के प्रोमो शूट और वीजा प्रोसेस के दौरान, मेरी कुछ कंटेस्टेंट से मुलाकात हुई, थोड़ी बहुत बातचीत हुई है। हम सभी अलग-अलग सेक्टर से आते हैं। ये सबके लिए नया अनुभव साबित होगा।’ रोहित सर किसी वरदान से कम नहीं- कृष्णा बातों-ही-बातों में कृष्णा ने होस्ट रोहित शेट्टी के साथ काम करने की उत्सुकता भी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘रोहित एक ऐसे इंसान हैं जो आपको स्टंट्स करने के लिए मोटिवेट करते हैं। वह आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वह अपनी टीम, कंटेस्टेंट्स पर भरोसा करते हैं। इस शो के लिए रोहित सर किसी वरदान से कम नहीं हैं।’