फिल्म मेकर अनुराग कश्यप बॉलीवुड में अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। हर मुद्दे पर वो खुलकर अपनी बात रखना पसंद करते हैं। बात चाहे उनकी पर्सनल लाइफ से ही क्यों ना हो? हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने अपने डिप्रेशन पर बात की। उन्होंने बताया कि दोस्तों के साथ-साथ उनकी बेटी आलिया कश्यप ने भी डिप्रेशन से बाहर आने में उनकी मदद की थी। डिप्रेशन के समय दो बार हार्ट अटैक आया था और बुरी तरह शराब की लत लग गई थी। अनुराग कश्यप पिछले दो साल से डिप्रेशन में थे। बताया जाता है कि ‘तांडव’ सीरीज पर मचे बवाल के बाद OTT पर रिलीज होने वाले कई वेब शोज और फिल्मों को या तो बंद कर दिया गया था या फिर उन पर दोबारा काम किया गया था। इन्हीं में अनुराग कश्यप का प्रोजेक्ट ‘मैक्सिमम सिटी’ भी था। OTT प्लेटफॉर्म ने जब अपने हाथ पीछे खींच लिए तो अनुराग कश्यप को यह प्रोजेक्ट बीच में ही छोड़ना पड़ा। इस वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे और दो बार हार्ट अटैक आ गया उन्हें बुरी तरह शराब की लत लग गई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि दोस्तों के साथ-साथ उनकी बेटी आलिया कश्यप ने भी डिप्रेशन से बाहर आने में उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा- जब मैं शराब की लत से जूझ रहा था। अनुभव सिन्हा मेरे घर हमेशा आते थे। वो हमेशा मुझपर नजर रखते थे कि मैं कितनी शराब और सिगरेट पी रहा हूं। एक दिन मेरे घर आए, उन्होंने मेरी बेटी के साथ मिलकर शराब की सारी बोतलें फेंक दी। अनुराग कश्यप ने कहा- अनुभव सिन्हा के अलावा सुधीर मिश्रा, विक्रमादित्य मोटवानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तापसी मुझपर हमेशा नजर रखते थे। इन लोगों का मैं बहुत आभारी हूं। वे हमेशा चाहते थे कि मैं ठीक हो जाऊं। तापसी मुझे फोन करती थीं और सबसे पहले यही पूछती थीं कि ‘जिंदा हो? हेल्थ कैसी है? वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप डिज्नी+ हॉटस्टार की सीरीज ‘बैड कॉप’ में एक्टिंग करते नजर आएंगे। इसमें उनके साथ गुलशन देवैया, हरलीन सेठी और सौरभ सचदेवा नजर आएंगे। यह सीरीज यह 21 जून से स्ट्रीम होगी।