नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में होगा, जहां देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। थलाइवा रजनीकांत भी सेरेमनी का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली पहुंचने वाले हैं। उन्होंने चेन्नई एयरपोर्ट से नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए अपोजिशन को दमदार बताया है। कहा- लोकतंत्र के लिए स्वस्थ संकेत हैं रजनीकांत रविवार सुबह चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। चेन्नई एयरपोर्ट पर रजनीकांत से पूछा गया था कि जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने वाले हैं, इस पर उनका क्या कहना है। इस पर रजनीकांत ने कहा, ‘ये एक ऐतिहासिक पल है। मैं दिल से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं देता हूं’। आगे रजनीकांत ने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव में जनता ने उनके सामने एक मजबूत विपक्ष को चुना है, जो लोकतंत्र के लिए एक स्वस्थ संकेत है। कुछ दिनों पहले ही राजनीति के सवाल पर साधी थी चुप्पी रजनीकांत हाल ही में आध्यात्मिक सफर पर निकले थे। जब चेन्नई एयरपोर्ट पर उनसे चुनाव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा हुआ सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया था। उनसे पूछा गया था कि क्या इस लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को जीत हासिल होगी। इस पर उन्होंने कहा था, ‘नो कमेंट्स, राजनीति से जुड़ा कोई सवाल मत पूछिए’। अक्टूबर में रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन बता दें कि रजनीकांत जल्द ही फिल्म वेट्टैयन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग 14 मई को खत्म हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी। फरवरी में फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी थी। मार्च में राणा दग्गूबाती ने हैदराबाद में अपने हिस्से की शूटिंग की थी। इस तमिल फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, फहाद फाजिल, राणा दग्गूबाती भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को अक्टूबर 2024 में रिलीज किया जाएगा।