सुमोना चक्रवर्ती ने तकरीबन 18 साल पहले अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे कई शोज में काम किया है। इसके बावजूद, उन्हें किसी वक्त बेरोजगारी का सामना करना पड़ा था। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में सुमोना ने बताया है कि रियल लाइफ में वे इंट्रोवर्ट नेचर की हैं, जिसकी वजह से उन्हें काम नहीं मिलता था। हालांकि, नीना गुप्ता से प्रेरित होकर, वे अब बेझिझक लोगों से काम मांगती हैं। बता दें, सुमोना जल्द ही ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश: ‘KKK’ को पहले ठुकराने के बाद, इस बार राजी क्यों हुईं? दरअसल, पहले भी ये शो ऑफर हुआ था लेकिन अपने पुराने वर्क कमिटमेंट की वजह से मैं हामी नहीं भर पाई। इस बार मेरे पास कुछ काम नहीं था। जैसे ही मेकर्स ने एप्रोच किया, मैंने तुरंत हां कह दिया। शो के लिए खुद को कितना फिट मानती हैं? मेरी वर्कआउट और फिटनेस जर्नी साल 2011 से चल रही है। इस शो के लिए मैंने केवल कार्डियो एक्सरसाइज बढ़ाई है। दो साल पहले मेरे कंधे में चोट लग गई थी। उस पुरानी इंजरी पर अब पूरा फोकस है। वैसे, कितनी भी फिजिकल तैयारी कर लो, हकीकत यह है कि स्टंट के वक्त, मेंटली स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरुरी है। मैं मेंटली फिट हूं। योग और मेडिटेशन ने मुझे अपनी लाइफ की हर सिचुएशन को हैंडल करना सिखाया है। मेरे लिए सेल्फ डिसिप्लिन सबसे जरूरी है। मैं हर दिन सुबह 5.30 बजे उठती हूं। रात के 10.30 बजे तक सो जाती हूं। हर दिन वर्कआउट करती हूं। बाहर का खाना बिल्कुल नहीं खाती। शूटिंग के दौरान भी, घर का ही खाना खाती हूं। पिछले कई सालों से मैं एक डिसिप्लिन भरी लाइफ जीती आ रही हूं। मुझे पूरा यकीन है कि यही डिसिप्लिन मुझे इस शो में आगे ले जाने में मदद करेगा। क्या वजह रही कि अब आप लोगों से काम मांग रही हैं? प्रोफेशनल लाइफ में मुझे कई चैलेंजेस का सामना करना पड़ा। दरअसल, मुझे खुद में सिमटे रहना, किसी से खुलकर बात ना करना, लोगों से जल्दी नहीं घुलना मिलना और कम बोलना पसंद था। सबसे बड़ा चैलेंज अपने इस इंट्रोवर्ट नेचर को ओवरकम करना था। मुझे काम नहीं मिलता था। मुझे याद है कि पहले पेज-3 पार्टी के लिए मुझे कई इनविटेशन आते थे। लेकिन मैं नहीं जाती थी। मैं फेक नहीं बन सकती थीं। मुझे बातें करना पसंद है लेकिन उन्हीं से जिनसे थोड़ी बहुत इंटेलेक्चुअल बातें हो पाएं। मैं लोगों से मिलने की बजाए किताबें पढ़ना, सोलो ट्रेवल करना, म्यूजिक सुनने में खुद को व्यस्त रखती थी। लेकिन इसी नेचर की वजह से मुझे लोगों ने एप्रोच करना बंद कर दिया। काम मिलना बंद हुआ। इसलिए, अब मैंने नेटवर्किंग करना शुरू कर दिया है। लोगों को सामने से कहती हूं कि मुझे आपके साथ काम करना है। पहले ये सब करने में बहुत हिचकिचाहट होती थी, लेकिन अब नहीं। पिछले 2-3 सालों से मैंने काम मांगने में शर्म नहीं की। ये इंस्पिरेशन मुझे नीना गुप्ता जी से मिली। इतने सालों का अनुभव होने के बावजूद, वे सोशल मीडिया पर काम मांग सकती हैं, तो मैं क्यों नहीं? लोगों को लगता है कि मुझमें घमंड है। या फिर मेरे पास काम के लिए वक्त नहीं। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। लोगों की सोच बदलनी है। मैंने अब डायरेक्टर, क्रिएटिव डायरेक्टर सभी को मैसेज करना शुरू कर दिया है। मुझे अपने टैलेंट पर पूरा भरोसा है। भविष्य में किस तरह के कॉन्सेप्ट से जुड़ना चाहती हैं? मुझे हर तरह का काम करना है लेकिन थ्रिलर मेरा फेवरेट जॉनर है। पर्सनली, मुझे मर्डर-क्राइम सीरीज देखना बेहद पसंद है। मैं अब स्क्रीन पर विलेन का रोल निभाना चाहती हूं। वैसे, जिस तरह का काम रणबीर कपूर ने फिल्म ‘एनिमल’ में किया था, कुछ वैसा करने की ख्वाहिश है। पिछले कुछ सालों में मेरी एक इमेज बन गई है। उसे तोड़ना चाहती हूं।