पाकिस्तान में इस्लामाबाद से वियतनाम राजदूत की पत्नी लापता हो गई हैं। राजदूत नुएन तियेन फोंग ने खुद पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क कर इसकी जानकारी दी है। राजदूत फोंग ने पुलिस से बताया कि उनकी पत्नी सुबह 11 बजे पार्लर जाने के लिए घर से निकली थीं और अब तक वह नहीं लौटी हैं। कई घंटे बीतने के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो सका है। वह अपना मोबाइल और पर्स घर पर ही छोड़कर चली गई हैं। राजदूत ने कहा कि उनकी पत्नी और उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने राजदूत की पत्नी के लापता होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राजदूत की लापता पत्नी को ढूंढने के लिए मर्गला पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। प्रवक्ता ने कहा कि सिटी एसपी खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। घरेलू वजह या कोई साजिश, पुलिस कर रही जांच
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि राजदूत की पत्नी के लापता होने की वजह घरेलू विवाद है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने वियतनामी राजदूत की पत्नी की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई हैं। टीमें सार्वजनिक स्थानों की तलाशी ले रही हैं और इलाके के विभिन्न दुकान मालिकों से पूछताछ कर रही हैं। पाकिस्तान में विदेशियों संग अपराध की घटनाएं बढ़ीं
ARY न्यूज के मुताबिक, पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में एक सुपरमार्केट में कुछ अपराधियों ने नकली पुलिसवाला बनकर एक विदेशी महिला नागरिक को लूट लिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अधिकारी बनकर दो लोगों ने महिला को चेकिंग के लिए रोका और 500 पाउंड और अन्य कीमती सामान छीन लिया। इसके अलावा एक अलग घटना में, इस्लामाबाद में एक विदेशी महिला का बलात्कार की घटना हुई थी। उस विदेशी महिला की सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले ने ही उसका रेप कर दिया था।