पेरिस में 26 जुलाई से शुरू हो रहे ओलिंपिक के बीच 5 लोगों ने एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से गैंगरेप किया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 25 साल की महिला के साथ यह घटना पगैल जिले में हुई। फ्रांसीसी पुलिस के मुताबिक महिला के साथ 20 जुलाई की आधी रात को मारपीट और गैंगरेप किया गया। दरअसल, महिला पेरिस के मूलॉन रूझ में कुछ खाने-पीने गई थी। तभी 5 अफ्रीकी वहां पहुंचे। उन्होंने महिला को मारा और फिर दुष्कर्म किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें महिला एक कबाब की रेस्टोरेंट में भागती नजर आ रही है। महिला के कपड़े फटे थे और वह मदद मांग रही थी। इस दौरान वहां मौजूद दूसरी महिला उसे पानी पिलाती है। इसके कुछ ही देर बाद वहां 5 में से एक आरोपी पहुंचता है। वह जैसे ही महिला के पास पहुंचता है, वह घबरा जाती है। इस पर रेस्टोरेंट में मौजूद दूसरे कस्टमर आरोपी को मारते हैं। फिर वह फरार हो जाता है। घटना की दो तस्वीरें… आरोपियों ने महिला का फोन भी छीना
पेरिस में यह घटना तब हुई से जब शुक्रवार (26 जुलाई) से वहां ओलिंपिक टूर्नामेंट का आगाज होना है। पुलिस के मुताबिक महिला का इलाज जारी है। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसका फोन भी छीन लिया।ऑस्ट्रेलियाई महिला ने वापस जाने के लिए टिकट करवा लिया है, पर पुलिस ने जांच में सहयोग करने के लिए पेरिस में ही रहने की अपील की है। ऑस्ट्रेलिया की ओलिंपिक टीम के प्रमुख अन्ना मेयर्स ने कहा कि हमसे ज्यादा डिटेल साझा नहीं की गई है। हमारी टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पहले मैंने अपनी टीम से कहा था कि वे लोग आसपास की जगह घूम ले। लेकिन अब मैंने अपनी टीम से कहा है कि वे लोग बाहर न निकले। जरूरी न होने पर टीम ओलिंपिक कॉस्टयूम न पहने। केवल सादे कपड़े में ही रहे। ऑस्ट्रेलियाई ने सरकार फ्रांस से जवाब मांगा
फ्रांसीसी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन से कोई धमकी नहीं मिली है। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। पूरे मामले पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने फ्रांस से जवाब मांगा है। पेरिस में ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। इसका उद्घाटन समारोह सेन नदी पर एक ओपन-एयर सेरेमनी में होगा। इसकी सुरक्षा के लिए 45 हजार सैनिक तैनात रहेंगे। वहीं पूरे टूर्नामेंट की सुरक्षा के लिए पेरिस में 35 हजार सैनिकों की तैनाती की गई है।