फिर विवादों में फंसे अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट:पूर्व असिस्टेंट ने लगाए सेक्सुअल हैरेसमेंट समेत कई आरोप -

schedule
2024-06-05 | 09:11h
update
2024-06-05 | 09:11h
person
newspapertime.in
domain
newspapertime.in

अमेरिकन मीडिया पर्सनालिटी किम कर्दाशियां के एक्स हस्बैंड और अमेरिकन रैपर-सिंगर कान्ये वेस्ट से जुड़ा एक और विवाद सामने आया है। कान्ये की पूर्व असिस्टेंट लॉरेन पिस्सिओटा उनके ऊपर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है। लॉरेन ने यह भी दावा किया है कि कान्ये ने उनके साथ समझौता तोड़ते हुए उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाला है। TMZ की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेन ने कान्ये और उनकी कंपनी पर फ्रॉड का केस भी दर्ज करवाया है। 3 जून को दर्ज कराया केस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेन पिस्सिओटा ने बीते 3 जून को केस दर्ज करते हुए कान्ये पर आरोप लगाया है कि वह उनके साथ कई बार शर्मनाक हरकत कर चुके हैं। इसके अलावा वो उन्हें कई बार अश्लील मैसेज और वीडियो भी भेजा करते थे। 2021 में बतौर असिस्टेंट हायर किया था
लॉरेन ने पूर्व में कान्ये के साथ 2021 में रिलीज हुए एलबम ‘डाेन्डा’ में काम किया था। इसके अलावा वो सिंगर की वुमेन क्लोदिंग लाइन के लिए भी काम करती थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कान्ये ने लॉरेन को 2021 में एनुअल मिलियन डॉलर सैलरी पर अपनी असिस्टेंट के तौर पर हायर किया था। इसके अंतर्गत उन्हें 24 घंटे सिंगर के साथ मौजूद रहना था। ओनली फैंस अकाउंट डिलीट करने को कहा था
इस मुकदमें में पूर्व असिस्टेंट लॉरेन ने यह भी कहा कि कान्ये उनसे ओनली फैंस अकाउंट डिलीट करने की डिमांड करते थे। इसके बदले में वो उन्हें सालभर का 1 मिलियन डॉलर देने तक को तैयार थे। लॉरने ने आरोप लगाए कि इसके बाद जब वो कान्ये वेस्ट से जुड़ीं तो उसके कुछ टाइम बाद ही उन्होंने उन्हें कई अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। लॉरने ने इस मुकदमे में यह भी दावा किया कि एक साल बाद 2022 में उन्हें जॉब से निकाल दिया। इतना ही नहीं उन्हें यह भी कहा कि अपने वादे के मुताबिक कान्ये ने अब तक उन्हें 3 मिलियन डॉलर पे नहीं किए हैं।

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
newspapertime.in
Privacy & Terms of Use:
newspapertime.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.09.2024 - 02:32:53
Privacy-Data & cookie usage: