एक्टर अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ का टीजर जब से लॉन्च हुआ है, तब से यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है। फिल्म पर धर्म विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है। फिल्म के एक्टर्स को जान से मारने की धमकी मिल रही है। फिल्म के लिए मिल रही धमकियों पर हाल ही में अन्नू कपूर ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान बताया कि वे सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं। सुना कि एक्टर्स को मारने की धमकियां मिल रही हैं। पॉपुलेशन और नारी सशक्तिकरण की बात करती है फिल्म फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए अन्नू कपूर ने कहा- यह फिल्म पॉपुलेशन और नारी सशक्तिकरण की बात करती है। फिल्म मां के दर्द को बयां करती है। हर जाति धर्म और समुदाय में पुरुषों के द्वारा स्त्रियों को प्रताड़ित किया जाता है। यह फिल्म किसी एक धर्म समुदाय की बात नहीं करती है। इस फिल्म के लिए हमने सूफी खान को क्रिएटिव राइटर के तौर पर रखा। क्योंकि फिल्म की कहानी में जिस परिवार और परिवेश की बात कर रहे हैं, उसके लिए ऐसे व्यक्ति की हमें जरूरत थी। विवाद तो किसी भी बात पर शुरू हो सकता है फिल्म के विवाद पर बात करते हुए अन्नू कपूर ने कहा- विवाद तो किसी भी बात पर शुरू हो सकता है। इस फिल्म का विवाद यह है कि हमने एक पर्टीकुलर कम्युनिटी को टारगेट किया है जो बिल्कुल गलत बात है। विवाद का जवाब यह है कि पहले फिल्म देख लीजिए उसके बाद अपनी राय रखिए। जब से सोशल मीडिया का जन्म हुआ है, जिसके मर्जी में जो बात आता है, लिख देता है। लिखने में तो कुछ जाता नहीं है। मुझे नहीं पता सोशल मीडिया पर क्या लिखा गया बताया जा रहा है कि फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। अन्नू कपूर ने कहा- मैं तो सोशल मीडिया देखता ही नहीं। मेरे मोबाइल पर सोशल मीडिया का कोई एप भी नहीं है। लेकिन सुनने में आ रहा है कि एक्टर्स को जान से मारने की धमकी मिल रह रही है। लड़कियों को अशब्द बोले जा रहे हैं। उन्हें रेप करने की धमकी दी जा रही है। उनकी धमकियों से हम लोग नहीं डरने वाले हैं। कौन कहां है पकड़ा जाएगा बताया जा रहा है कि फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स के नाम पते और मोबाइल नंबर लिखकर उनको धमकी दी जा रही है। अन्नू कपूर ने कहा- जो लोग इस तरह की धमकियां दे रहे हैं, उनको ढूंढना साइबर क्राइम के लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं। कौन कहां है पकड़ा जाएगा। पॉपुलेशन पर सख्त कानून बनाने की जरूरत है फिल्म ‘हमारे बारह’ देश में बढ़ती जनसंख्या के बारे में बात करती है। अन्नू कपूर ने कहा- ये फिल्म पॉपुलेशन की बात करती है। औरत किन जज्बात से गुजरती है और उसको किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, यह फिल्म इस बात पर प्रकाश डालती है। पॉपुलेशन हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है। हमें तो गुलामी की आदत पड़ी हुई है। अपनी निजी सोच नहीं रह गई है। मौलिक चिंतन नहीं रहा है। जब तक डंडा नहीं पड़ेगा तब तक नहीं मानेंगे, इसलिए बहुत ही सख्त कानून बनाने की जरूरत है। लीडर जैसे ही पॉलिटिशियन बनता है समाज गड्ढे में चला जाता है पूरी दुनिया में 99 प्रतिशत ऐसे लोग हैं, जो यह चाहते हैं कि उनका कोई नेतृत्व करे। अन्नू कपूर ने कहा- लोगों को एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो बताए कि कैसे खड़ा होना है, कैसे बैठना है और कैसे चलना है। सिर्फ एक प्रतिशत लोग ऐसे होते हैं, जो लीडर निकलते हैं। वहीं पूरे समाज का नेतृत्व करता है। लेकिन लीडर जैसे ही पॉलिटिशियन बनता है,समाज गड्ढे में चला जाता है। पूरे विश्व की शिक्षा प्रणाली बोझ बनी हुई है किसी भी समाज का उत्थान तभी हो सकता है, जब लोग शिक्षित होंगे। अन्नू कपूर ने कहा- पूरे विश्व की शिक्षा प्रणाली पर सवाल यही है कि आप शिक्षा क्यों प्राप्त करना चाहते हैं ? सिर्फ नौकरी और डिग्री पाने के लिए। लेकिन जब तक शिक्षा लेने वाले के अंदर शिक्षा प्राप्ति और शिक्षा देने वाले के अंदर शिक्षा देने की भावना नहीं आएगी, तब तक शिक्षा प्रणाली बोझ बनी रहेगी। लोग बड़ी- बड़ी डिग्रियां लेने के बाद भी गधे ही हैं। क्योंकि आपने अपनी डिग्रियां सिर्फ नौकरी पाने के लिए हासिल की है।