बांग्लादेशी सांसद की हत्या अमेरिकी दोस्त ने कराई:जांच में खुलासा- 5 करोड़ की सुपारी दी; इलाज के लिए कोलकाता

schedule
2024-05-23 | 09:04h
update
2024-05-23 | 09:04h
person
newspapertime.in
domain
newspapertime.in

भारत में 8 दिन से लापता बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की बुधवार (22 मई) को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में मौत हो गई थी। पश्चिम बंगाल की CID इस मामले की जांच कर रही है। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि यह प्री-प्लान मर्डर था। अनार के ही एक अमेरिकी दोस्त ने उन्हें मारने के लिए 5 करोड़ रुपए की सुपारी दी थी। आरोपी का कोलकाता में एक फ्लैट भी है। इससे पहले मामले में 3 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था। CID के IG अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि सांसद का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, इससे पहले बुधवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि न्यू टाउन इलाके में एक शव के टुकड़े मिले थे। तब इस बात की आशंका जताई गई थी कि यह शव सांसद का हो सकता है। सांसद ने परिजन को भेजा था मैसेज- VIP के साथ हूं, संपर्क नहीं कर पाऊंगा
CID की फोरेंसिक टीम गुरुवार को उस स्थान जगह पर पहुंची, जहां बांग्लादेशी सांसद की हत्या हुई थी। टीम ने उस जगह से मिली एक कार से सैंपल इकट्ठा किए। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सांसद अनवारुल 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे। इसके अगले दिन ही वे लापता हो गए। 13 मई से अनवारुल का फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद 17 मई को उनका फोन बिहार के किसी इलाके में कुछ देर के लिए ऑन हुआ था। वहीं पुलिस का कहना है कि उनके फोन से परिवार के सदस्यों को संदेश भेजे गए थे कि वह नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। यहां वे कुछ VIP लोगों के साथ हैं, जिस वजह से उनसे संपर्क नहीं कर पाएंगे। कौन थे बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार?
अनवारुल अजीम अनार प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से सांसद हैं। वे जेनैदाह-4 सीट से 2014, 2018 और 2024 में चुनाव जीते। ​​​​​अनवारुल की मौत से पहले उनके परिवार वालों ने शेख हसीना से मिलकर मदद मांगी थी। दोस्त के घर की तलाशी, पुलिस ने खंगाला CCTV फुटेज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनवारुल 12 मई को शाम लगभग सात बजे अपने एक फैमिली फ्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे। अगले दिन दोपहर 1.41 बजे वह डॉक्टर से मिलने की बात कहकर वहां से रवाना हो गए। उन्होंने कहा था कि वह शाम को लौटेंगे। अनवारुल ने बिधान पार्क में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने से टैक्सी ली। शाम को उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं। इसके बात उनकी लोकेशन नहीं मिली। कोलकाता पुलिस ने अनवारुल के दोस्त के घर की तलाशी ली है। आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस उन लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है जो उस फ्लैट में अक्सर आते-जाते थे। बांग्लादेशी दूतावास भी लगातार पुलिस के संपर्क में है। बांग्लादेश की सरकार ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
newspapertime.in
Privacy & Terms of Use:
newspapertime.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.09.2024 - 03:29:43
Privacy-Data & cookie usage: