बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार के मर्डर मामले में जांच टीम को मंगलवार को अहम सुराग मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स ने पुलिस के हवाले से बताया कि कोलकाता के एक फ्लैट के सेप्टिक टैंक से साढ़े तीन किलो का कटा मांस और बाल बरामद किया गया है। इसी फ्लैट में अजीम अनार ठहरे हुए थे। बंगाल CID और बांग्लादेश जासूस विभाग की टीम ने फ्लैट की दोबारा जांच की है। पकड़े गए आरोपियों ने कबूला था कि इसी फ्लैट पर सांसद की हत्या की गई थी और शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाया गया था। उधर, कोलकाता के फ्लैट में मिले खून का बांग्लादेश पुलिस DNA टेस्ट करवा सकती है। इसके लिए अजीम अनार के एक रिश्तेदार का ब्लड सैंपल लिया जाएगा। अनवारुल 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे। अगले दिन ही वे लापता हो गए। इसके 10 दिन बाद पुलिस ने खुलासा किया कि उनकी हत्या हो चुकी है। मामले में अब तक कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से 3 आरोपियों को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं, एक आरोपी जिहाद हवलदार को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया। बांग्लादेशी डिटेक्टिव टीम और बंगाल CID साथ में जांच कर रही
सांसद की मौत की जांच के लिए बांग्लादेश डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की एक टीम कोलकाता पहुंची हैं। उनके हारुनन राशिद चीफ भी जांच के लिए भारत आए हैं। उन्होंने इसे नृशंस और बर्बर हत्या बताया है। कोलकाता में बंगाल CID की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं। अभी तक सांसद का शव बरामद नहीं किया जा सका है। टीम ने फ्लैट की सीवेज लाइन को पूरा तोड़ा है, ताकि वहां से सबूत जुटाए जा सकें। 23 मई को मामले में CCTV फुटेज सामने आया था
अजीम अनार के मर्डर मामले में 23 मई को CCTV फुटेज सामने आया था। इसमें दो आरोपी प्लास्टिक बैग और सूटकेस ले जाते दिखाई दे रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने इसमें से एक आरोपी जिहाद हवलदार को गिरफ्तार किया था। आरोपी के हवाले से पुलिस ने बताया था कि सांसद की हत्या के बाद उनके शरीर से चमड़ी हटाई गई, मांस निकाला गया और फिर लाश के टुकड़े किए गए। इन टुकड़ों को बैग में भरकर शहर के अलग-अलग इलाके में फेंका गया। बांग्लादेश पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया, CCTV फुटेज में सांसद के साथ दिखी शुरुआती जांच में खुलासा- 5 करोड़ रुपए की सुपारी दी गई
पुलिस ने गुरुवार को बताया था कि प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में सामने आया था कि बांग्लादेशी सांसद का मर्डर उनके अमेरिकी दोस्त अख्तरुज्जमां ने कराया। इसके लिए 5 करोड़ रुपए की सुपारी दी गई। अख्तरुज्जमां का कोलकाता में ही एक फ्लैट भी है। पुलिस को अख्तरुज्जमां की लोकेशन नहीं पता है लेकिन उनका मानना है कि वो फिलहाल अमेरिका में है। पुलिस ने कहा अख्तरुज्जमां और शिलास्ती पहले से एक-दूसरे को जानते हैं और सांसद की हत्या के मास्टरमाइंड हो सकते हैं। 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे सांसद अनवारुल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनवारुल 12 मई को शाम लगभग सात बजे अपने एक फैमिली फ्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे। अगले दिन दोपहर 1.41 बजे वह डॉक्टर से मिलने की बात कहकर वहां से रवाना हो गए। उन्होंने कहा था कि वह शाम को लौटेंगे। अनवारुल ने बिधान पार्क में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सामने से टैक्सी ली। शाम को उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं। इसके बात उनकी लोकेशन नहीं मिली। कौन थे बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार? अनवारुल अजीम अनार प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से सांसद हैं। वे जेनैदाह-4 सीट से 2014, 2018 और 2024 में चुनाव जीते। ​​​​​अनवारुल की मौत से पहले उनके परिवार वालों ने शेख हसीना से मिलकर मदद मांगी थी।