अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ गुरुवार को रिलीज हुई है। रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म में दर्शकों का ध्यान सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन ने खींचा है। श्रद्धा कपूर ने फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन के लिए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- क्या नॉर्थ, क्या साउथ, क्या ईस्ट, क्या वेस्ट, सारा सिनेमा एक तरफ और अमिताभ बच्चन एक तरफ। आप अपने आप में ही एक सिनेमैटिक यूनिवर्स हैं। 81 साल की उम्र में किया जबरदस्त एक्शन भले ही दर्शक प्रभास के नाम पर फिल्म देखने जा रहे हैं। लेकिन फिल्म देखने के बाद वो अमिताभ बच्चन के एक्शन की खूब तारीफ कर रहे हैं। 81 साल की उम्र में दमदार एक्शन सीक्वेंस कर वो प्रभास, कमल हासन समेत सभी एक्टर्स से ज्यादा तारीफें लूट रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है। श्रद्धा के अलावा डायरेक्टर अनिल शर्मा और केजीएफ स्टार यश भी अमिताभ की तारीफ कर चुके हैं। क्या है ‘कल्कि 2898 AD’? ‘कल्कि’ में आपको महाभारत की कहानी को मॉडर्न तरीके से देखने का मौका मिलेगा। आपने अपने बचपन में महाभारत के युद्ध की जो कहानियां सुनी हैं, ये फिल्म आपको उस कहानी से नए तरीके से जोड़ती है। फिल्म की शुरुआत युद्ध के मैदान से होती है जहां श्रीकृष्ण, अश्वत्थामा को कभी न मरने का श्राप देते हैं। हालांकि, इस श्राप के साथ वो अश्वत्थामा को प्रायश्चित करने का एक मौका भी देते हैं। श्रीकृष्ण, अश्वत्थामा से कहते हैं कि हजारों साल बाद जब दुनिया के हर कोने में सिर्फ बुराई होगी, जब लोगों पर अत्याचार बढ़ने लगेगा, तब मैं ‘कल्कि’ का जन्म लूंगा। तब तुम्हें ही मेरी रक्षा करनी होगी। ये कहानी 6 हजार साल बाद आगे बढ़कर दुनिया के आखिरी शहर काशी की तरफ पहुंचती है। कल्कि का ओपनिंग डे कलेक्शन ‘कल्कि 2898 AD’ ने पहले दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 191.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके साथ ही यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन चुकी है। इंडिया में इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। सभी भाषाओं की बात करें तो इसने तेलुगु में 64.5 करोड़, हिंदी में 24 करोड़, तमिल में 4 करोड़, मलयालम में 2.2 करोड़ और कन्नड़ में 30 लाख रुपए का कलेक्शन किया।