टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही 18वें सीजन के साथ लौटने वाला है। सलमान खान की होस्टिंग शो का अहम हिस्सा है, हालांकि बीते कई दिनों से रिपोर्ट्स थीं कि सुरक्षा के मद्देनजर सलमान बिग बॉस 18 होस्ट नहीं करेंगे। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ही शो होस्ट करेंगे। इसी के साथ शो की प्रीमियर डेट और कंटेस्टेंट्स के नाम लगातार सामने आ रहे हैं। बिग बॉस खबरी के मुताबिक, बिग बॉस 18 का प्रीमियर 5 अक्टूबर, शनिवार को होने वाला है। फिलहाल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है। शो का फिनाले 4 अगस्त को होने वाला है। इसके ठीक बाद बिग बॉस 18 की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। सेट को री-डिजाइन किया जाएगा, जिसमें बिग बॉस 18 के सभी कंटेस्टेंट पहुंचेंगे। ये हैं बिग बॉस 18 के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट साल 2018 में बिग बॉस 12 की विनर रहीं ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम इस सीजन कंटेस्टेंट बनकर आने वाले हैं। शोएब इब्राहिम टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। वो रहना है तेरी पलकों की छांव में और ससुराल सिमर का जैसे शोज का हिस्सा रहे हैं। एक्टर नच बलिए 8 का भी हिस्सा रहे हैं। इस साल उन्हें सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में दूसरा स्थान हासिल किया है। बिग बॉस 18 होस्ट करेंगे सलमान खान बताते चलें कि अप्रैल में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चली थीं। जिसके बाद से ही एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सलमान ने बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन होस्ट किया था, हालांकि सिक्योरिटी के चलते उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट नहीं किया है। बिग बॉस ओटीटी 3 में सलमान की जगह अनिल कपूर ने ली है। हालांकि अब बिग बॉस 18 में सलमान खान ही होस्ट होंगे। रियलिटी शो बिग बॉस का पिछला सीजन बेहद कामयाब रहा था। शो में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मनारा चोपड़ा जैसे कई बड़े चेहरे थे। शो की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी ने जीती थी, जबकि अभिषेक कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया था। देखना होगा, मेकर्स इस सीजन में कौन से बड़े चेहरे लाएंगे।