अमेरिका में अपोलो 8 मिशन के एस्ट्रोनॉट विलियम ऐन्डर्स की शुक्रवार देर रात एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई। 90 साल के ऐन्डर्स उन तीन एस्ट्रोनॉट्स में शामिल थे, जिन्होंने सबसे पहले चांद के चक्कर लगाए थे। BBC न्यूज के मुताबिक, शुक्रवार को विलियम वॉशिंगटन में एक छोटा प्लेन उड़ा रहे थे। यह प्लेन सिएटल के उत्तर में पानी में क्रैश हो गया। प्लेन में सिर्फ एन्डर्स ही मौजूद थे। आज की अन्य बड़ी खबरें… रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का निधन, 5 जून से हॉस्पिटल में भर्ती थे ईनाडु मीडिया ग्रुप के चेयरमैन और रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का आज सुबह निधन हो गया। वे 87 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से​​ हार्ट से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण 5 जून को हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था। उन्होंने शनिवार 8 जून की सुबह 4:50 बजे हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके आवास पर ले जाने की तैयारी चल रही है। यहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की दूसरी जमानत याचिका भी खारिज, कोर्ट ने कहा- मालीवाल को धमकियां मिल रहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार की जमानत याचिका तीस हजारी कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि अगर आरोपी को रिहा किया जाता है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप है। जस्टिस एकता गौबा मान ने कहा कि.जांच अभी शुरुआती दौर में है, और पीड़ित के मन में अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर डर है, क्योंकि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस बात की भी पूरी आशंका है कि आरोपी बिभव कुमार अगर आजाद रहे तो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए, मुझे मौजूदा जमानत याचिका में कोई दम नहीं दिखता। कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। वे 14 जून तक न्यायिक हिरासत में हैं। कुमार जमानत के लिए दूसरी बार अदालत पहुंचे थे। लैंड फॉर जॉब केस- लालू के खिलाफ CBI की आखिरी चार्जशीट फाइल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई ने फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें लालू प्रसाद समेत 78 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक आरोपियों में 38 अभ्यर्थी भी हैं। कुछ अधिकारी भी शामिल है। सीबीआई ने कहा कि इस मामले में सक्षम प्राधिकार की मंजूरी का इंतजार है और 6 जुलाई तक मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है। कोर्ट 6 जुलाई को चार्जशीट पर सुनवाई करेगा। बांग्लादेशी सांसद की हत्या का आरोपी भारत को सौंपा पिछले महीने कोलकाता में हुई बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की नृशंस हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक को नेपाल ने भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया है। नेपाल पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने के बाद सोमवार की सुबह नेपाल की इंटरपोल शाखा ने मोहम्मद सियाम हुसैन को भारतीय अधिकारियों के सौंप दिया। हत्या के बाद नेपाल भाग गए हुसैन को गुरुवार को नेपाल के सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया गया। अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे इजराइली पीएम नेतन्याहू इजराइल और हमास युद्ध के बीच इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू 24 जुलाई को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि इस दौरान नेतन्याहू को इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध के बारे में अमेरिका के सांसदों को बताएंगे। वहीं, कई डेमोक्रेट सांसदों का कहना है कि नेतन्याहू इस्तीफा दे और चुनाव कराएं।