पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में बुधवार (29 मई) को एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह घटना डायमर जिले में काराकोरम राजमार्ग पर करीब साढ़े पांच बजे हुई। बस रावलपिंडी से हुंजा जा रही थी। इस बस में 43 यात्री सवार थे। आज की अन्य बड़ी खबरें… महाराष्ट्र के सांगली में नहर में कार गिरी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत महाराष्ट्र के सांगली शहर में मंगलवार देर रात टाकारी नहर में एक कार गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मरने वाले सभी लोग तासगांव के रहने वाले थे। आज की अन्य बड़ी खबरें… बेल पर रिहा हुए आतंकी सहयोगी के पैर में GPS ट्रैकर लगाया गया, मूवमेंट पर नजर के लिए पुलिस का एक्शन उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में जमानत पर रिहा हुए लश्कर के एक आतंकी सहयोगी के पैर में जीपीएस ट्रैकर लगाया गया है। आतंकी गतिविधियों पर बेहतर निगरानी और मूवमेंट पर सर्विलांस के लिए पुलिस ने जीपीएस एंकलेट लगया है। पुलिस ने बताया कि कोर्ट से अनुमति के बाद ट्रैकर डिवाइस लगाया गया है। आरोपी को UAPA के मामले के तहत गिरफ्तार किया गया था। ओडिशा के फिरिंगिया गांव में बस पलटी, दो की मौत; 9 घायल ओडिशा के फिरिंगया में बुधवार देर रात एक बस पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 9 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस में 50 लोग सवार थे। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस पलटने के कारण का अभी पता नहीं चला है। जांच के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी। आज की अन्य बड़ी खबरें… डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया 9 फीसदी बढ़ा, पहली तिमाही में प्रीमियम क्लास बुकिंग 20% बढ़ी पिछले साल के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही में घरेलू उड़ानों के किराए 9% बढ़ गए हैं। दरअसल, इस दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ी है और देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतर हुई है। ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटी एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी एफसीएम ट्रैवल के अनुसार, भारत में जनवरी से मार्च तक प्रीमियम क्लास बुकिंग में 20% बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह देश की आईटी और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी आना है। दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु-मुंबई रूट सबसे तेजी से बढ़ा है।